Oct 10, 2023
पाकिस्तान में हिन्दुओं की हालत कैसी है इससे पूरी दुनिया वाकिफ है। बंटवारे के कुछ समय बाद से ही वहां हिन्दुओं की स्थिति बिगड़ने लगी और मंदिरों को तोड़ दिया गया। आलम ये है कि आधे से भी ज्यादा मंदिर अब वहां नहीं बचे हैं।
Credit: social-media
इतना ही नहीं कई खास मंदिरों को बंद कर दिया गया था।
Credit: social-media
आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे 72 साल बाद खोला गया था।
Credit: social-media
इस मंदिर को तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुलवाया था।
Credit: social-media
यह मंदिर सियालकोट में है और भव्यता देखकर आप इसकी तुलना किसी बड़े मंदिर से कर सकते हैं।
Credit: social-media
वैसे तो यह मंदिर छोटा सा शिवाला ही है।
Credit: social-media
मंदिर में बडे कमाल की नक्काशी है।
Credit: social-media
इस मंदिर का नाम है शिवाला तेजा सिंह टेंपल है।
Credit: social-media
जैसे ही मंदिर खुला था तो लोग जोर-जोर से हर हर महादेव का नारा लगाने लगे थे।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More