​​'ए ललना हिंद के सितारा' गाने का असली मतलब क्‍या है, आखिर पता चल गया​

Shaswat Gupta

Jun 9, 2024

​​पंचायत सीज़न 3​

​इन दिनों सोशल मीडिया पर 'पंचायत 3' की काफी चर्चा हो रही है। जिसके एक-एक किरादार को लेकर मीम्‍स बन रहे हैं और लोग इन्‍हें खूब पसंद भी कर रहे हैं। ​

Credit: Social-Media

​सोहर​

पंचायत 3 में मनोज तिवारी गाया हुआ सोहर, 'ए ललना हिंद के सितारा' को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल, इस गीत का एक वर्जन पहले भी यूपी बिहार में खूब चला था।

Credit: Social-Media

​गीत के बोल​

इन गाने के बोल इस प्रकार हैं- अइसन मनोहर मंगल मूरत, सुहावनि सुंदर सूरति हो, हे राजाजी, हे राजा जी…. एकरे त रहल ह जरूरत, मुहूरत खूबसूरत हो, हमरा जनाता बबुआ जीयम होइहे, नानाना, इस ललना डीएम होइंहे हो, ए ललना हिंद के सितारा इ त सीएम होइहें ओसे ऊपरा पीएम होइहें हो।'

Credit: Social-Media

​मतलब जानते हैं​

क्‍या आप वायरल हो रहे गाने 'ए ललना हिंद के सितारा' का मतलब जानते हैं, अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि इस लाइन का मतलब बताएंगे।

Credit: Social-Media

​इसलिए गाते हैं सोहर​

भोजपुरी में गाया गया ये गीत सोहर की धुन पर है। जो कि, बच्चों के जन्म के मौके पर गाया जाता है। बच्चे की रिश्तेदार और सभी महिलाएं बच्चे के स्वागत में अपने गीत के जरिए उसके मंगलमय भविष्य की कामना करती हैं।

Credit: Social-Media

​गाने के कई वर्जन​

लोकगीत होने के कारण इस गीत के कई वर्जन हैं, लेकिन पंचायत सीरीज में इस गीत का मतलब भी मंगलकामना से ही है। इसमें पंचायत सहायक की भूमिका निभाने वाले विकास के बेटे के आने की खुशी में ये सोहर गाया गया है।

Credit: Social-Media

​हिंद के सितारा का मतलब​

दअरसल, सोहर की हिंद के सितारा वाली लाइन का मतलब है- 'उसका रूप रंग बहुत मंगलकारी है। आगे चल कर वो देश का चमकता सितारा बनेगा। इसी की जरूरत थी, मूहूर्त भी बहुत अच्छा है, ये बालक आगे चल कर जीएम बनेगा, डीएम बनेगा या सीएम (मुख्‍यमंत्री)-पीएम (प्रधानमंत्री) बनेगा।'

Credit: Social-Media

​श्रीरामचरितमानस से जुड़ाव​

मंगल गीतों का जुड़ाव श्रीरामचरितमानस से है, जिसमें भगवान राम के जन्म होने पर सोहर गाए जाते हैं। गोस्वामी तुलसीदास ने तो अपनी अन्य रचनाओं में यहां तक लिख दिया है कि वो खुद भी सोहर गाने वाली महिलाओं में शामिल थे।

Credit: Social-Media

​अब जान गए मतलब​

'ए ललना हिंद के सितारा इ त सीएम होइहें ओसे ऊपरा पीएम होइहें हो..' तो अब इस वायरल गाने का मतलब समझ गए होंगे। अब आप दूसरों से भी ये जानकारी शेयर करें।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: उर्दू में हेलो कैसे बोलते हैं, 99% लोग नहीं जानते सही जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें