​इस देश में दी जाती है सबसे ज्‍यादा सैलरी, ये रही टॉप-10 रैंकिंग​

Shaswat Gupta

Jul 29, 2023

​THEStats ने प्रतिमाह औसतन सबसे ज्‍यादा सैलरी देने वाले देशों के बारे में बताया है।

Credit: Istock

Optical Illusion

​इंडोनेशिया 10वां देश है, जहां सबसे ज्‍यादा 27,886.14 रु/माह मिलते हैं।​

Credit: Istock

​इसके बाद नौवां देश भारत है जहां 47,134.98 रुपये प्रति माह मिलने का दावा किया गया।​

Credit: Istock

​चीन सबसे ज्‍यादा सैलरी देने वाला आठवां देश है। यहां 87935.94 रुपये प्रति माह मिलते हैं।​

Credit: Istock

​240,528.24 रुपये देकर सातवें पर ब्रिटेन और 209,104.92 रुपये देकर फ्रांस छठे नंबर पर है।​

Credit: Istock

​ऑस्‍ट्रेलिया में सर्वाधिक‍ 278, 943.66 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। जो पांचवें स्‍थान पर है।​

Credit: Istock

​सबसे ज्‍यादा सैलरी के मामले में यूएई 287,745.48 रुपये देकर चौथे स्‍थान पर काबिज है।​

Credit: Istock

​349,193. 7 रु. देने वाला अमेरिका दूसरे व 329,615.82 रु. देने वाला आइसलैंड तीसरे पर है।

Credit: Istock

स्विटजरलैंड सबसे ज्‍यादा 501,456.96 रु. प्रतिमाह देता है। ऐसा दावा किया गया है। ​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दम है तो तस्वीर में इनवर्टेड K ढूंढकर दिखाइए, कहलाएंगे अर्जुन जैसा धनुर्धर

ऐसी और स्टोरीज देखें