Nov 13, 2023
भारत के करीब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मांस खाया जाता है।
Credit: Social-Media
इनमें कई राज्य ऐसे हैं जहां कम आबादी मांस खाती है, मगर कई राज्यों में रिकॉर्ड स्तर पर मांसाहारी हैं।
Credit: Social-Media
सबसे कम मांस खाने वाले राज्यों में राजस्थान टॉप पर है, जहां महज 31.04 फीसदी आबादी मांस खाती है।
Credit: Social-Media
इसी तरह हरियाणा (32), गुजरात (44.09) और पंजाब (45.01) के अलावा मध्य प्रदेश में 51.02 फीसदी आबादी ने मांस खाया है।
Credit: Social-Media
मगर जानकर हिल जाएंगे कि सबसे ज्यादा मांस खाने वाले राज्यों में नागालैंड टॉप पर है, जहां रिकॉर्ड 99.08 फीसदी आबादी मांसाहारी है।
Credit: Social-Media
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप की 100 फीसदी आबादी मांसाहारी है।
Credit: Social-Media
सबसे ज्यादा मांस खाने वाले राज्यों में मिजोरम (99.08), अरुणाचल प्रदेश (99.07) और मणिपुर (99.07) शामिल हैं।
Credit: Social-Media
इसी तरह दिल्ली (68.08), यूपी (59.08), बिहार (88.07) और पश्चिम बंगाल में 99.02 फीसदी आबादी ने मांस खाया है।
Credit: Social-Media
NFHS-5 के मुताबिक पूरे देश औसतन 77.01 फीसदी आबादी मांसाहारी है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स