Dec 28, 2022

ये है शराबी जूता...जिसमें भरी है बीयर, जब-जहां मन करे गटक लें

Kaushlendra Pathak

जूते के सोल में बीयर

इस दुनिया में क्रिएटिव लोगों की कमी नहीं है। तभी तो समय-समय पर ऐसी चीजें बनती रहती हैं, जिनके बारे में जानकर दुनिया दंग रह जाती है। इसी कड़ी में बीयर बनाने वाली एक कंपनी ने कुछ समय पहले अनोखे किस्म के जूते लॉन्च किए थे। जिसके बारे में जानकर लोग दंग रह गए। क्योंकि, इस जूते के सोल में बीयर भरी होगी।

Credit: Social-Media

अनोखे डिजाइन के जूते

डच कंपनी हेनेकेन ने काफी अनोखे डिजाइन के जूते बनाए हैं। जिसके सोल में बीयर भरी होगी और आप इसे पहनकर मजे से चल पाएंगे।

Credit: Social-Media

सिल्वर बीयर को प्रमोट करेगा जूता

कंपनी ने इस जूते को सिल्वर बीयर को प्रमोट करने के लिए बनाया है।

Credit: Social-Media

बोतलों के रंग के अनुसार जूते का डिजाइन

बोतलों के रंग के अनुसार, जूते को डिजाइन किया गया है। कंपनी ने ऐसे 32 जोड़ी जूते बनाए हैं। ये अलग होने वाले ओपनर्स के साथ आते हैं।

Credit: Social-Media

कमाल का है जूता...

आप इस जूते को आसानी से पहनकर कहीं आ-जा सकते हैं और उसमें से बीयर निकालकर आराम से पी सकते हैं।

Credit: Social-Media

सर्जिकल इंजेक्शन का इस्तेमाल

जूतों में बीयर एक खास तरह के सर्जिकल इंजेक्शन का इस्तेमाल कर भरा जाता है।

Credit: Social-Media

जूते को लेकर लोगों में खासा उत्साह

फिलहाल, कंपनी ने 32 जोड़ी जूते बनाए हैं और इस जूते को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Credit: Social-Media

जूते में मेटल बॉटल ओपनर

जूते में मेटल बॉटल ओपनर भी होता है, जिसके जरिए आप बीयर निकालकर पी सकते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: इस बड़े नेता के जाल से निकली ये हसीना! किसी भी मर्द को कर सकती है पागल

Find out More