हवामहल को हवामहल क्यों कहते हैं, रहस्य जानकर होश उड़ जाएंगे
Kishan Gupta
Jul 24, 2024
भारत रहस्यों से भरा पड़ा है और यहां की कई जगहें भी बेहद रहस्यमयी हैं।
Credit: iStock
यहां कदम-कदम पर कुछ ऐसा देखने को मिल जाएगा, जिनके पीछे कुछ न कुछ रहस्य छिपा हुआ है।
Credit: iStock
इन्हीं से एक हवामहल भी है, जो राजस्थान के जयपुर की शान बढ़ाता है।
Credit: iStock
गुलाबी नगरी की यह खूबसूरत इमारत कलाकारी का अद्भुत नमूना है।
Credit: iStock
जयपुर नगरी के बीचों-बीच स्थित यह इमारत बेहद आकर्षित करता है।
Credit: iStock
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि हवामहल को हवामहल क्यों कहते हैं?
Credit: iStock
बता दें, पांच मंजिला इस इमारत पर एक मंदिर है, जिसका नाम हवा मंदिर है।
Credit: iStock
इसी मंदिर के नाम पर ही इस इमारत का नाम हवामहल पड़ा।
Credit: iStock
इसके प्रत्येक मंजिल पर शरद मंदिर, रत्न मंदिर, विचित्र मंदिर व प्रकाश मंदिर स्थित है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जवान कब होता है कि शेर का बच्चा, जवाब नहीं जाना तो पछताओगे
ऐसी और स्टोरीज देखें