OMG: ट्रेन है या चमगादड़! यहां हवा में उल्टा लटककर चलती है रेलगाड़ी

Aditya Sahu

Oct 31, 2023

आपने जमीन पर चलती देखी होगी ट्रेन

आपने अक्सर जमीन पर ट्रेन चलती देखी होगी, जो पटरियों पर तेज रफ्तार भरती हैं।

Credit: Twitter

प्रेमी से लड़ाया पंजा और फिर..

चमगादड़ की तरह लटकी रहती हैं ट्रेनें

दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां चमगादड़ की तरह ट्रेनें लटकी रहती हैं।

Credit: Twitter

पटरी के नीचे भरती हैं फर्राटा

यहां ट्रेनें पटरी के ऊपर नहीं बल्कि पटरी के नीचे हवा में लटककर फर्राटा भरती हैं।

Credit: Twitter

जर्मनी में चलती है हैंगिंग ट्रेनें

आपको बता दें कि ऐसी अनोखी ट्रेनें जर्मनी में चलती हैं, जिन्हें हैंगिंग ट्रेन कहा जाता है।

Credit: Twitter

क्या उल्टा लटककर सफर करते हैं यात्री

अगर आपको लगता है कि यात्री इस ट्रेन में उल्टा लटककर सफर करते हैं तो ऐसा नहीं है। वह भी नॉर्मल सीधा बैठकर सफर करते हैं।

Credit: Twitter

20 स्टेशन और 13 किलोमीटर

Wuppertal Suspension Railway के अंतर्गत चलाई जा रही ये ट्रेनें 13 किलोमीटर का सफर तय करती हैं।

Credit: Twitter

जमीन ने 40 फीट की ऊंचाई

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये ट्रेनें जमीन से 40 फीट की ऊंचाई पर लटकी रहती हैं और फुल स्पीड में चलती हैं।

Credit: Twitter

हैरान कर देती है हैंगिंग ट्रेन

सोचिए आप नीचे किसी रोड से गुजर रहे हों और आपके ऊपर से फर्राटा भरती हुई यह ट्रेन निकल जाए। आप यकीनन हैरान रह जाएंगे।

Credit: Twitter

1901 में हुई थी हैंगिंग ट्रेन की शुरुआत

जर्मनी में 122 साल पहले साल 1901 में इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 23 साल पहले मचा दिया था तहलका, KBC के पहले करोड़पति की अब ऐसी है हालत

ऐसी और स्टोरीज देखें