Oct 20, 2022

'गुलाब जामुन' के नाम के पीछे कई कहानियां

रवि वैश्य

पर्शियन शब्‍दावली के मुताबिक गुलाब दो शब्‍दों से बना है

पहला है 'गुल', इसका मतलब है फूल, दूसरा है 'आब' यानी पानी

Credit: iStock

मिलकर हुआ गुलाब की खुशबू वाला मीठा पानी

जिसे आम भाषा में हम 'चाशनी' कहते हैं

Credit: iStock

खोये से गोलियां बनाई जाती थीं

जिसे गहरे रंग होने तक फ्राय किया जाता था

Credit: iStock

जिसकी तुलना जामुन से की गई थी

इस तरह इसका नाम गुलाब जामुन पड़ा

Credit: iStock

एक बार गलती से शाहजहां के बावर्ची से यह तैयार हो गया

जिसे काफी पसंद किया गया धीरे-धीरे यह काफी प्रसिद्ध हो गया

Credit: iStock

अब यह मिठाइयों का अहम हिस्‍सा है

गुलाब जामुन को मिठाइयों में बेहद पसंद किया जाता है

Credit: iStock

पश्‍चिम बंगाल में इसे कई नाम से जाना है

इसे कालो जैम, गोलप जैम और पंटुआ के नाम बुलाते हैं

Credit: iStock

दिलचस्‍प कनेक्‍शन राजस्‍थान से

राजस्थान में गुलाब-जामुन की सब्‍जी बनाई जाती है

Credit: iStock

मैगलगंज के भी गुलाबजामुन फेमस

यूपी के एक स्थान मैगलगंज के भी गुलाबजामुन प्रसिद्ध हैं इसे कुल्हड़ में सर्व करते हैं

Credit: iStock

गुलाब जामुन विवाह आदि फंक्शन की जान

शादी, पार्टियों में गुलाब जामुन की बात ही निराली है लोग इसे मन से खाते हैं

Credit: iStock

जबलपुर भी गुलाब जामुन के लिए प्रसिद्ध

यहां झुर्रे के रसगुल्‍ले फेमस हैं और साइज में भी बड़े हैं

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अजब: भारत में इस जगह एक महीने लेट मनाई जाती है दिवाली, वजह है अनोखी?