​राम मंदिर की तरह बनाया हीरों का हार, खूबसूरती देख झूम उठा इंटरनेट​

Ikramuddin

Dec 20, 2023

सूरत के एक व्यापारी ने राम मंदिर की थीम पर हीरों का हार बनाया है।​

Credit: Social-Media

बिहार में चाइनीज दुल्हन

इस हार को बनाने में करीब पांच हजार अमेरिकी हीरों का इस्तेमाल हुआ है।​

Credit: Social-Media

इतना ही नहीं राम मंदिर थीम पर बने हार में दो किलो चांदी भी लगी है।​

Credit: Social-Media

मंदिर की थीम पर बने हार की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं।​

Credit: Social-Media

इसमें मंदिर की खूबसूरत देखकर इंटरनेट खुशी से झूम उठा है। ​

Credit: Social-Media

रिपोर्ट के मुताबिक इस हार को बनाने में करीब 35 दिनों का समय लगा है।​

Credit: Social-Media

हार बनाने वाले व्यापारी ने कहा कि वो इसे राम मंदिर को उपहार स्वरूप देना चाहते हैं।​

Credit: Social-Media

उन्होंने बताया कि हार की डोरी में भी रामायण के मुख्य पात्रों के नाम उकेरे गए हैं।

Credit: Social-Media

मालूम हो कि जनवरी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखिर बाएं हाथ में ही क्यों पहनते हैं घड़ी, कारण जान माथा हिल जाएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें