Nov 23, 2022

आखिर बकरी की पोट्टी से कैसे करोड़पति बन रहे लोग? चौंकाने वाली सच्चाई

Kaushlendra Pathak

बकरी की पोट्टी ने बदली किस्मत

ये बात सुनकर ही आपको हैरानी हो रही होगी कि आखिर पोट्टी से लोग कैसे करोड़पति बन सकते हैं, वो भी बकरी की पोट्टी से। तो हम आपको बता दें कि ये कोई कहानी या मनगढ़ंत बातें नहीं है। बल्कि, ऐसा सच में हो रहा है। बकरी की पोट्टी बेचकर लोग करोड़पति बन रहे हैं। इतना ही नहीं बकरी की पोट्टी की भारी डिमांड भी है।

Credit: Social-Media

बकरी की पोट्टी से लाखों-करोड़ों में कमाई

ये अजीबोगरीब मामला है मोरक्को का, जहां बकरी की पोट्टी बेचकर लोग लाखों-करोड़ में कमा रहे हैं।

Credit: Social-Media

पेड़ पर चरती हैं बकरियां

दरअसल, साउथ वेस्ट मोरक्को और अल्जीरिया के कुछ इलाकों में आपको पक्षियों की जगह पेड़ पर बकरियां नजर आ जाएंगी।

Credit: Social-Media

पेड़ पर फलों को खाती हैं बकरियां

ये बकरियां पेड़ों पर चढ़कर इनमें लगे फलों को खाती रहती हैं। बड़ी बात ये है कि ऐसा करने से इन्हें कोई रोकता नहीं है।

Credit: Social-Media

फल के कारण पोट्टी की कीमत बढ़ जाती है।

इसी फल को खाने के कारण उनकी पोट्टी की कीमत लाखों में पहुंच जाती है।

Credit: Social-Media

ऑर्गन के पेड़ पर चढ़ती है बकरियां

ये बकरियां आर्गन के पेड़ पर चढ़ती हैं। इसमें लगने वाले फल काफी स्वादिष्ट होते हैं। बकरियां इन्हें खाना काफी पसंद करती हैं।

Credit: Social-Media

फल के बीच को नहीं पचा पाती है बकरियां

इस फल के बीज इनकी बॉडी पचा नहीं पाती और उन्हें पोट्टी के जरिए बॉडी से निकाल देती हैं।

Credit: Social-Media

पोट्टी को जमा करते हैं गांववाले

बकरियां जब पोट्टी करती हैं, तो गांव वाले उसे इकठ्ठा करते हैं। उनमें से बीज अलग कर अंदर मौजूद छोटी सी फली को निकाला जाता है। इस फली को भूनने के बाद इनसे आर्गन का तेल निकाला जाता है, जो कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।

Credit: Social-Media

एक बोतल की कीमत 70 हजार रुपए से ज्यादा

इस तेल के 1 लीटर बोतल की कीमत 70 हजार से ज्यादा होती है। इन देशों में आर्गन के तेल का बिजनेस तेजी से ग्रो कर रहा है। इंडस्ट्रीज वाले लोगों को बकरी की पोट्टी से निकलने वाले तेल के बदले अच्छी खासी कीमत अदा कर रहे हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: IAS टीना डाबी और अतहर आमिर की अनदेखी तस्वीरें, आपने देखी क्या?

Find out More