Dec 27, 2022

Sad Song: जिसने भी सुना यह गाना, लगा लिया मौत को गले​

Aditya Sahu

तरह-तरह के गाने

एक अच्छा संगीत इंसान की हर परेशानी को दूर कर सकता है। जबकि कुछ ऐसे गाने होते हैं, जिन्हें सुनकर बहुत सारे लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं।

Credit: Social-Media

दिल टूटने पर पसंद आते हैं Sad Song

जब लोगों को प्यार में दिल टूटता है तो उन्हें ज्यादातर सैड सॉन्ग सुनना ही अच्छा लगता है।

Credit: Social-Media

सबसे मनहूस गाना

आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सबसे मनहूस गाना माना जाता है।

Credit: Social-Media

सुसाइड कर लेते थे लोग!

इस गाने के बारे में कहा जाता है कि इसे जो कोई भी सुन लेता था, वह खुदकुशी कर लेता था।

Credit: Social-Media

62 साल तक था बैन

इस गाने को लेकर ऐसा खौफ फैला था कि इस गाने पर 62 साल तक पाबंदी लगी रही।

Credit: Social-Media

ग्लूमी संडे सॉन्ग

साल 1933 में मोहब्बत से जुड़ा एक गाना आया था, जिसे 'सैड संडे' या 'ग्लूमी संडे' नाम दिया गया था।

Credit: Social-Media

हंगरी के संगीतकार ने बनाया

हंगरी के एक संगीतकार रेजसो सेरेज ने 'ग्लूमी संडे' गाने को बनाया था। गाने में इतना दर्द था कि जो भी इसे सुनता था, उसे रोना आ जाता था।

Credit: Social-Media

कई लोगोंं ने की खुदकुशी

इस गाने को सुनकर कई लोगों ने खुदकुशी कर ली थी। इस कारण गाने को दुनिया का मनहूस गाना माना जाने लगा था। इसके बाद गाने को 62 साल के लिए बैन कर दिया गया था।

Credit: Social-Media

प्रेमिका के धोखे के बाद बनाया गाना

गाने के लेखक रेजसो सेरेस की प्रेमिका ने असफलता के कारण उनका साथ छोड़ दिया था। जिसके बाद उन्होंने यह गाना बनाया था।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का अनोखा गांव, जहां कभी नहीं होती एक बूंद बारिश, हैरान कर देगी वजह

Find out More