Dec 18, 2022

​अजब: लड़की को नहीं मिल रही थी नौकरी, बिकिनी में फोटो डालते ही आई बहार!​

Aditya Sahu

नौकरी के लिए क्या-क्या नहीं करते लोग

नौकरी पाना इतना आसान काम नहीं है। एक अदद नौकरी के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं। इसके बाद भी कई लोगों को नौकरी नहीं मिलती है।

Credit: Facebook/Teddie-Swan

टेडी स्वान को नहीं मिल रही थी नौकरी

लंदन की रहने वाली 24 साल की टेडी स्वान (Teddie Swan) को भी आसानी से नौकरी नहीं मिल रही थी।

Credit: Facebook/Teddie-Swan

अपनाया अजब पैंतरा

इसके बाद टेडी स्वान ने नौकरी पाने के लिए बहुत ही अजीबोगरीब पैंतरा अपनाया। जिसके बाद उसके लिए नौकरियों की बहार आ गई।

Credit: Facebook/Teddie-Swan

डाली बिकनी में फोटो

दरअसल, टेडी स्वान ने नौकरी पाने के लिए अपने रेज्यूम में बिकिनी में फोटो लगा दी। इसके बाद उसे धड़ाधड़ जॉब ऑफर आने लगे।

Credit: Facebook/Teddie-Swan

भड़के लोग

जब लोगों को यह बात पता चली कि लड़की ने अपने रेज्यूम में बिकिनी में फोटो डाल दी तो वह भड़क गए और टेडी स्वान को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे।

Credit: Facebook/Teddie-Swan

धड़ाधड़ आए जॉब ऑफर्स

भले ही लड़की की इस अजीबोगरीब तरकीब से लोग भड़क गए हों, लेकिन इसमें लड़की का फायदा हो गया और उसे धड़ाधड़ जॉब ऑफर्स आने लगे।

Credit: Facebook/Teddie-Swan

बैकपैकर हैं टेडी स्वान

द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, टेडी स्वान एक प्रोफेशनल बैकपैकर हैं। बता दें कि आजकल यात्रा करने की नई प्रथा पॉपुलर हो रही है। इसे ही बैकपैकिंग कहा जाता है। लोग बड़े बैग में अपनी जरूरत का सामान लादकर कम पैसों में अपना सफर पूरा करते हैं।

Credit: Facebook/Teddie-Swan

ऑस्ट्रेलिया के टूर पर

अभी टेडी स्वान ऑस्ट्रेलिया के टूर पर हैं। अपना खर्च बचाने के लिए वह सिडनी में काम ढूंढ रही थीं।

Credit: Facebook/Teddie-Swan

फेसबुक पर लिखा था पोस्ट

उन्होंने फेसबुक पर नौकरी मांगने के लिए एक पोस्ट भी लिखा था कि नए साल में वह नई नौकरी की तलाश में हैं।

Credit: Facebook/Teddie-Swan

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बस एक बार देख लीजिए जॉन अब्राहम की बॉडी, मुंह से निकल आएगा 'वाह'

ऐसी और स्टोरीज देखें