खाना तो दूर.. लहसुन-प्याज खरीदने से भी डरते हैं बिहार के इस गांव के लोग

By: Aditya Sahu
Dec 10, 2022

लाभदायक होते हैं लहसुन-प्याज

लहसुन-प्याज (Benefits Of Ginger-Garlic) न सिर्फ खाने का टेस्ट बढ़ाते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छे माने जाते हैं।

Credit: Social-Media

प्याज-लहसुन खाने पर बैन

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसा गांव है, जहां प्याज-लहसुन खाने पर पूरी तरह बैन लगा हुआ है।

Credit: Social-Media

बिहार के गांव में प्याज-लहसुन बैन

आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार राज्य के जहानाबाद जिले से करीब तीस किलोमीटर दूर गांव त्रिलोकी बीघा में कोई प्याज-लहसुन खा नहीं सकता।

Credit: Social-Media

दशकों से किसी ने नहीं लगाया हाथ

सोचकर भी हैरानी होती है कि इस गांव में पिछले कई दशकों से किसी शख्स ने लहसुन-प्याज को हाथ तक नहीं लगाया है।

Credit: Social-Media

खरीदता भी नहीं कोई

बता दें कि इस गांंव में इन दो चीजों के खाने पर पाबन्दी तो है है, बल्कि कोई इसे खरीदकर अपने घर भी नहीं ला सकता।

Credit: Social-Media

पूर्वजों की परंपरा

गांव के लोगों का कहना है कि यह उनके पूर्वजों की परंपरा है। वह भी प्याज-लहसुन नहीं खाते थे। ऐसे में वह इस परंपरा को तोड़ नहीं सकते।

Credit: Social-Media

ये है वजह

लोग बताते हैं कि गांव में एक ठाकुरबाड़ी मंदिर है। इस मंदिर के देवताओं ने श्राप दिया था कि गांव के लोगों को प्याज-लहसुन नहीं खाना है। कई सालों पहले एक परिवार ने परंपरा तोड़ने की कोशिश की थी। इसके बाद उसके घर में कई अनहोनी हो गई थी।

Credit: Social-Media

गांव के किसी भी घर में नहीं होता इस्तेमाल

गांव के मुखिया बताते हैं कि यहां तीस-पैंतीस घर हैं, लेकिन किसी भी घर में खाने में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल नहीं होता। यहां तक की कोई लहसुन-प्याज खरीदकर भी नहीं लाता।

Credit: Social-Media

मांस-शराब भी बैन

इस गांव में न सिर्फ लहसुन-प्याज बैन है, बल्कि शराब और मांस भी बैन है। कई लोग इसे अन्धविश्वस मानते हैं। हालांकि, गांव के लोग इसे आस्था कहते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: OMG: महिला ने खाया तीखा खाना, टूट गईं सीने की चार पसलियां

ऐसी और स्टोरीज देखें