​कुत्तों में आतंक फैलाने वाली बिल्ली, इंसानों ने भी भागकर बचाई जान​

Ikramuddin

Nov 13, 2023

​खाते हैं खौफ​

अक्सर देखा जाता है कि छोटे जानवर बड़े जानवरों से खौफ खाते हैं।

Credit: Social-Media

​बिल्ली​

जैसे बिल्ली जो कुत्ते को देखकर डर जाती है और तुरंत भाग जाती है।

Credit: Social-Media

मछली से करोड़पति बना

​कुत्तों में आतंक​

मगर क्या हो जब एक ऐसी बिल्ली के बारे में बताया जाए जिसके आतंक से कुत्ते तक खौफ खाएं।

Credit: Social-Media

​इंसान भी डरे​

उसके सामने आने के बाद इंसान तक भागकर जान बचाएं।

Credit: Social-Media

​डेनबीशायर का मामला​

चौंका देने वाला एक ऐसा ही मामले में नार्थ वेल्स शहर के डेनबीशायर से सामने आया है।

Credit: Social-Media

​गिंजर कैट का खौफ​

यहां के निवासी और पालतू डॉगी एक गिंजर कैट की वजह से खौफ में हैं।

Credit: Social-Media

​कुत्तों पर हमला​

गिंजर कैट इतनी खतरनाक है कि ये कुत्तों को अपना निशाना बना रही है। इसने एक डॉगी को इतना मारा कि उसे हॉस्पिटल में जाना पड़ गया।

Credit: Twitter

मालिक को भी भागना पड़ा

बिल्ली का आतंक ऐसा है कि खुद कुत्ते के मालिक ने भागकर जान बचाई।

Credit: Social-Media

​स्प्रे और वॉटर पिस्तौल​

डेली स्टार के मुताबिक अब लोग बिल्ली से बिचने के लिए अपने साथ स्प्रे और वॉटर पिस्तौल लेकर चलते हैं।

Credit: Social-Media

​प्रतीकात्मक तस्वीर​

यहां बता दें कि बिल्ली इतनी शाति है कि उसे कैमरे में कैद नहीं किया जा सका। यहां बिल्ली की सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक रूप इस्तेमाल हुई हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत में सबसे ज्यादा मांस खाता है ये राज्य, हिलाकर रख देगा नाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें