दुनिया की अनोखी सड़क, दिन में सिर्फ दो घंटे के लिए आती है नजर​

Kishan Gupta

Jan 12, 2024

यहां कदम-कदम पर है खूबसूरती

दुनिया में खूबसूरत और अनोखी चीजों की कोई कमी नहीं है। यहां कदम-कदम पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

Credit: Social-Media

Jamal Kudu Sitar Version

दुनिया में बेहद खूबसूरत सड़कें

इन्हीं में से एक सड़कें भी हैं, जिनमें कुछ तो बेहद खूबसूरत हैं। इन रास्तों की सुंदरता किसी भी इंसान को मंत्रमुग्ध कर सकती है।

Credit: Social-Media

सफर का आनंद

शायद इसीलिए कहा जाता है कि सफर का आनंद लेना चाहिए, मंजिल तो एक न एक दिन मिल ही जाएगी।

Credit: Social-Media

पानी में डूबी रहती है ये सड़क

आज हम बात करेंगे दुनिया की उस अनोखी सड़क की, जो दिन भर पानी में डूबी रहती है।

Credit: Social-Media

फ्रांस में स्थित है ये सड़क

ये सड़क फ्रांस में स्थित है, जो मेनलैंड को नोइरमौटीयर आइलैंड से जोड़ती है। यह दिन में दो बार सिर्फ दो घंटे के लिए नजर आती है।

Credit: Social-Media

​पैसेज डू गोइस​

अटलांटिक कोस्ट पर स्थित होने के कारण ज्वार के कारण अधिकतर समय पानी में डूबी रहती है। फ्रांस की यह सड़क 'पैसेज डू गोइस' नाम से जानी जाती है।

Credit: Social-Media

दुनिया के सबसे खतरनाक सड़कों में शुमार

यह दुनिया के खतरनाक सड़कों में से एक माना जाता है, क्योंकि यहां अचानक से पानी का लेवल बढ़ने लगता है।

Credit: Social-Media

हर साल होते हैं कई हादसे

सड़क पर पानी होने के समय गहराई चार मीटर तक हो सकती है, जिससे यहां हर साल काफी हादसे भी हो जाते हैं।

Credit: Social-Media

​चर्चित साइकिल रेस के रूट के तौर इस्तेमाल ​

इस सड़क को साल 1999 में फ्रांस की चर्चित साइकिल रेस 'टूर डि फ्रांस' के रूट के तौर पर इस्तेमाल किया गया था।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मालदीव की करेंसी को क्या कहते हैं, नाम सुनते ही लगाएंगे ठहाके

ऐसी और स्टोरीज देखें