Mar 27, 2023

ताश के पत्तों में 4 किंग, लेकिन एक बिना मूंछ का, 99 % लोगों को जवाब नहीं होगा पता

Kaushlendra Pathak

एक राज की मूंछ नहीं

ताश के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही होंगे। कई लोग ताश खेलने के काफी शौकीन होते हैं। इसमें कुल 52 पत्ते होते हैं, जिनमें चार किंग होते हैं। लेकिन, आपने कभी गौर किया है चार राजाओं में तीन की मूंछ है, जबकि एक की नहीं। हो सकता है कुछ लोगों ने इस बारे में सोचा हो, जबकि कई लोग अब तक इससे अनजान होंगे। लेकिन, ऐसा क्यों है इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है।

Credit: Social-Media

अलग-अलग रंग के 13-13 पत्ते

ताश में अलग-अलग रंग के 13-13 पत्ते होते हैं। इनमें चारों कलर के चार अलग-अलग राजा होते हैं।

Credit: Social-Media

तीन राजा मूंछ के साथ, एक बिना मूंछ के...

चिड़ी , हुकुम, ईंट में दिखने वाले तीन राजाओं की मूंछ है, जबकि लाल पान वाले राजा की मूंछ नहीं है।

Credit: Social-Media

पहले मूंछ थी

ऐसा कहा जाता है जब ये खेल शुरू हुआ, तो लाल पान के बादशाह के पास भी मूंछ थी।

Credit: Social-Media

दोबारा डिजाइन करने के दौरान हुआ खेल...

लेकिन, जब इन कार्ड्स को दोबारा डिजाइन किया गया तो डिजाइनर इस बादशाह की मूंछ बनाना ही भूल गया।

Credit: Social-Media

गलती को कभी सुधारा नहीं गया

इस गलती को कभी सुधारा नहीं गया और आजतक ताश की गड्डी में एक बादशाह के पास मूंछ ही नहीं है।

Credit: Social-Media

मूंछ को लेकर एक और कहानी

हालांकि, इसके पीछे एक और कहानी काफी फेमस है।

Credit: Social-Media

चारो किंग्स अलग-अलग राजाओं से प्रेरित

कहा जाता है कि चारो किंग्स अलग-अलग राजाओं से प्रेरित हैं। ये कार्ड्स फ्रेंच द्वारा बनाए गए थे।

Credit: Social-Media

ये है कहानी...

लिहाजा, लोकप्रिय ऐतिहासिक शाही शख्सियतों को हर कलर का राजा चुना गया। चार प्रकार के कार्ड्स के राजा हैं डेविड, चार्ल्स, जूलियस सीजर और द ग्रेट एलेक्जेंडर।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ​OMG: जानवर हैं या पौधे, देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली​