May 25, 2023
फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है।
Credit: istock
FIFA में 211 संघ हैं, इसका मतलब यह है कि दुनिया में कम से कम 211 देश तो फुटबॉल खेलते ही हैं।
Credit: istock
बहुत कम लोगों को पता होगा कि पहले फुटबॉल का रंग सिर्फ सफेद-काला हुआ करता था।
Credit: istock
दरअसल, पहले चमड़े से फुटबॉल बनाया जाता था और चमड़े का रंग भूरा होता था।
Credit: istock
हालांकि, जब टीवी पर फुटबॉल का प्रसारण किया जाने लगा तो भूरा रंग होने की वजह से वह साफ नहीं दिखता था।
Credit: istock
इसके बाद फुटबॉल को सफेद-काला बनाया जाने लगा, जिससे टीवी को दर्शकों को फुटबॉल सही से दिखे।
Credit: istock
सफेद-काली फुटबॉल का इस्तेमाल सबसे पहले 1970 के विश्वकप में किया गया।
Credit: istock
हालांकि, बाद में टेक्नोलॉजी और बढ़ी और लोगों के घर तक कलर टीवी पहुंच गई।
Credit: istock
कलर टीवी में किसी भी रंग का फुटबॉल साफ दिखाई देता है। इसके बाद फुटबॉल को डिजायनर बनाया जाने लगा।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स