कभी काली-सफेद हुआ करती थी फुटबॉल? अचानक बदल गया रंग, जानें क्यों

Aditya Sahu

May 25, 2023

फुटबॉल की दीवानी दुनिया

फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है।

Credit: istock

211 देशों में खेला जाता है फुटबॉल

FIFA में 211 संघ हैं, इसका मतलब यह है कि दुनिया में कम से कम 211 देश तो फुटबॉल खेलते ही हैं।

Credit: istock

पहले सफेद-काला होता था फुटबॉल

बहुत कम लोगों को पता होगा कि पहले फुटबॉल का रंग सिर्फ सफेद-काला हुआ करता था।

Credit: istock

पहले भूरा होता था फुटबॉल

दरअसल, पहले चमड़े से फुटबॉल बनाया जाता था और चमड़े का रंग भूरा होता था।

Credit: istock

टीवी पर सही नहीं दिखता था भूरा फुटबॉल

हालांकि, जब टीवी पर फुटबॉल का प्रसारण किया जाने लगा तो भूरा रंग होने की वजह से वह साफ नहीं दिखता था।

Credit: istock

फिर बनाया गया सफेद-काला

इसके बाद फुटबॉल को सफेद-काला बनाया जाने लगा, जिससे टीवी को दर्शकों को फुटबॉल सही से दिखे।

Credit: istock

सबसे पहले 1970 के विश्व कप में किया इस्तेमाल

सफेद-काली फुटबॉल का इस्तेमाल सबसे पहले 1970 के विश्वकप में किया गया।

Credit: istock

फिर आई कलर टीवी

हालांकि, बाद में टेक्नोलॉजी और बढ़ी और लोगों के घर तक कलर टीवी पहुंच गई।

Credit: istock

कलर टीवी में सारे रंग आते हैं नजर

कलर टीवी में किसी भी रंग का फुटबॉल साफ दिखाई देता है। इसके बाद फुटबॉल को डिजायनर बनाया जाने लगा।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चटकारे लेकर खाते हैं जलेबी, अंग्रेजी में उसका नाम नहीं जानते होंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें