Oct 25, 2023

जल की रानी मछली तो कौन है राजा, बेहद खतरनाक है नाम

Kaushlendra Pathak

मछली जल की रानी

बचपन से हम ये सुनते आए हैं मछली जल की रानी है। बच्चों को भी ये पढ़ाया जाता है। लेकिन, अगर ये पूछा जाए कि जल का राजा कौन है, तो ज्यादातर लोग इसका जवाब नहीं दे पाएंगे। लेकिन, आज हम बताएंगे कि जल का राजा कौन है?

Credit: social-media

जल के बिना मछली की कल्पना नहीं

ये तो हम सब जानते हैं जल के बिना मछली की कल्पना नहीं कर सकते हैं।

Credit: social-media

हर जगह दिख जाएगी मछली

नदी, तालाब या फिर समुद्र सब जगह मछली दिख जाती है।

Credit: social-media

पानी से निकलते ही मछली की हो जाती है मौत

इतना ही नहीं पानी से बाहर निकालते ही मछली की मौत हो जाती है।

Credit: social-media

इसलिए मछली कहलाती है जल की रानी

यही कारण है कि मछली को जल की रानी कहा जाता है।

Credit: social-media

जल का राजा कौन है?

लेकिन, जल का राजा कौन है ये बहुत कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी इसका जवाब नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

सी लॉयन को कहा जाता है राजा

जल का राजा सी लॉयन को कहा जाता है।

Credit: social-media

20 मिनट तक पानी में रह सकता है सी लॉयन

ऐसा कहा जाता है कि सी लॉयन एक बार में 20 मिनट तक पानी में लगातार रह सकता है। इतना ही नहीं ये 29 किमी प्रति घंटे की स्पीड से सी लॉयन भाग सकता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​​ऊपर से नीचे जाती है मगर हिलती एक इंच नहीं, जवाब बताया तो कहलाएंगे सिकंदर​