Oct 25, 2023
बचपन से हम ये सुनते आए हैं मछली जल की रानी है। बच्चों को भी ये पढ़ाया जाता है। लेकिन, अगर ये पूछा जाए कि जल का राजा कौन है, तो ज्यादातर लोग इसका जवाब नहीं दे पाएंगे। लेकिन, आज हम बताएंगे कि जल का राजा कौन है?
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं जल के बिना मछली की कल्पना नहीं कर सकते हैं।
Credit: social-media
नदी, तालाब या फिर समुद्र सब जगह मछली दिख जाती है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं पानी से बाहर निकालते ही मछली की मौत हो जाती है।
Credit: social-media
यही कारण है कि मछली को जल की रानी कहा जाता है।
Credit: social-media
लेकिन, जल का राजा कौन है ये बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
अगर आप भी इसका जवाब नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
जल का राजा सी लॉयन को कहा जाता है।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि सी लॉयन एक बार में 20 मिनट तक पानी में लगातार रह सकता है। इतना ही नहीं ये 29 किमी प्रति घंटे की स्पीड से सी लॉयन भाग सकता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More