​कारगिल युद्ध में इस बहादुर बेटी की थी बड़ी भूमिका, बचाई थी 900 जवानों की जान​

Shaswat Gupta

Jul 25, 2023

​1999 में युद्ध​

कारगिल में सन् 1999 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच बड़ी लड़ाई हुई थी।

Credit: Social-Media

Play Optical Illusion

​कई जवान शहीद​

कारगिल युद्ध में बहुत से ऐसे शूरवीर जवान थे जिन्‍होंने देश के लिए प्राण न्‍योछावर कर दिए।

Credit: Social-Media

​900 से ज्‍यादा की बचाई जान​

आज हम बात कर रहे हैं देश की उस बहादुर बेटी की जिसने कारगिल युद्ध में 900 से ज्‍यादा सैनिकों की जान बचाई थी।

Credit: Social-Media

​25 की उम्र में दिखाया साहस​

कारगिल युद्ध के समय भारत की इस महिला सैनिक की उम्र 25 थी। उस समय इन्‍होंने अदम्‍य साहस का परिचय दिया।

Credit: Social-Media

​श्रीनगर में पोस्‍टेड​

उस समय भारतीय सेना के चार हेलिकॉप्टर श्रीनगर में मौजूद थे और वे 10 पायलट में से अकेली उस बेस पर थीं।

Credit: Social-Media

​द कारगिल गर्ल​

ये बहादुर बेटी इस युद्ध में अकेली महिला थी, जिसे बाद में 'द कारगिल गर्ल' के नाम से जाना गया।

Credit: Social-Media

​इन इलाकों पर थी नजर​

इस अफसर की नजर Kargil–Tololing–Batalik इलाके में थी। जहां से ये उड़ान भरकर गोलीबारी के बीच कई बार राउंड लगाती थीं।

Credit: Social-Media

​ये रहा नाम​

इस बहादुर बेटी का नाम है गुंजन सक्‍सेना।

Credit: Social-Media

​बायोपिक भी बनी​

'गुंजन सक्‍सेना' नाम से एक बायोपिक भी बनी जिसमें इनका किरदार जाह्नवी कपूर ने निभाया था।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं, बड़े-बड़े अधिकारी भी नहीं दे पाएंगे जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें