Oct 09, 2025
HOT के बीच SHOT को खोजने का चैलेंज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
कई लोगों ने खोजने की कोशिश कर ली लेकिन उन्हें SHOT तो नहीं मिला लेकिन हार जरूर मिल गई।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
आप एक बार इस ऑप्टिकल इल्यूजन को ट्राई करें, क्या पता आप खोजकर दिखा दें।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपके पास 7 सेकेंड का वक्त है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में लोगों को चारों तरफ HOT ही HOT नजर आ रहा है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
लेकिन किसी को भी इनके बीच छिपा SHOT नजर नहीं आ रहा।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
बता दें कि इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में SHOT को बड़ी ही चालाकी से छिपाया गया है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
चैलेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि HOT के बीच सिर्फ एक जीनियस की ही नजर पड़ सकती है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
यदि वह जीनियस आप हैं तो अब तक आपको HOT के बीच SHOT मिल गया होगा।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
अगर आपको अभी तक SHOT नहीं मिला तो कोई बात नहीं, ये देखिए यहां छिपा हुआ था SHOT.
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स