Jun 6, 2024
बाज सी नजर और लोमड़ी वाला दिमाग लगेगा, तभी कोई ढूंढ पाएगा 24 नंबर
Ikramuddinऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर का टेस्ट लेने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है।
दिमाग वालों का खेलतस्वीर को हल करने के लिए आंखें बाज सी तेज होना पहली शर्त होने वाली है।
इसके अलावा आपके पास दिमाग भी लोमड़ी वाला होना बहुत जरूरी है।
अगर आपमें दोनों काबिलियत हैं तो आप इसे थोड़ी ही देर में हल करके दिखा देंगे।
दरअसल तस्वीर में आपको हर जगह पर उल्टा 24 नंबर लिखा हुआ नजर आ रहा होगा।
मगर इन्हीं उल्टे नंबरों की भीड़ में सिर्फ एक जगह पर सीधा 24 भी लिखा हुआ है।
अब आपको दस सेकंड के भीतर उसे सीधे 24 नंबर को खोजकर दिखाना है।
अगर कामयाब हो गए तो आपको आज का चैंपियन मान लेंगे।
अगर नहीं ढूंढ पाए तो कोई बात नहीं है। इसका जवाब भी यहां लाल घेरे में देखिए।
Thanks For Reading!
Next: बताओ तो मानें: दुनिया का इकलौता रूम, जिसमें ना तो कोई आ सकता है और ना ही जा सकता
Find out More