Oct 06, 2025
सोशल मीडिया पर एक वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन छाया हुआ है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
जहां लोगों को 13 की एक पूरी फौज के बीच छिपे हुए नंबर 31 को महज 5 सेकंड में ढूंढना है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर को गौर से देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे तस्वीर में चारों तरफ 13 ही 13 बिखरे पड़े हैं।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
ऊपर-नीचे, बाएं-दाएं, हर तरफ 13 ही 13 लेकिन इन सबके बीच बड़ी ही चतुराई से एक 31 छिपाया गया है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
लेकिन सच कहें, तो यह इतना आसान नहीं है! जितना आपको लग रहा है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
इस चैलेंज को देख लोगों का दिमाग घूमना और "दिमाग का दही" हो जाना लाजमी है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
अगर आपमें इस चैलेंज को पूरा करने का दम है तो समझिए ये ऑप्टिकल इल्यूजन आपके लिए ही है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
जिन्हें 31 मिल गया उन्हें लख-लख बधाइयां, जिन्हें नहीं मिला वे यहां देखें, हमने 31 को लाल रंग से हाईलाइट किया है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
आपका समय खत्म होने वाला है जल्दी कीजिए, 3..., 2..., 1... आपका समय समाप्त हुआ।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स