फेविकोल हर चीज चिपकाता है, फिर अपनी ही बोतल में क्यों नहीं चिपकता

Aditya Sahu

Sep 1, 2023

अनोखा है फेवीकोल

अगर आपको कुछ चिपकाना होता है, तो सबसे पहला चीज ध्यान में फेवीकोल ही आता होगा।

Credit: twitter

लकड़ी से कागज सब चिपकाता है फेवीकोल

लकड़ी हो या कागज फेवीकोल सब कुछ चिपका देता है।

Credit: twitter

प्लास्टिक चिपकाने के भी आता है काम

यहां तक कि फेवीकोल प्लास्टिक को चिपकाने के भी काम आता है।

Credit: twitter

खुद के डिब्बे में नहीं चिपकता फेवीकोल

क्या आपने फेवीकोल इस्तेमाल करते समय कभी ये सोचा है कि यह खुद के डिब्बे में क्यों नहीं चिपकता है।

Credit: twitter

इसके पीछे है रासायनिक अभिक्रिया

दरअसल, इस चीज के पीछे रासायनिक अभिक्रिया है। इस कारण फेवीकोल अपने डिब्बे में नहीं चिपकता है।

Credit: twitter

पॉलीमर्स से बनाया जाता है ग्लू

बता दें कि फेविकोल जिस कैमिकल से बनाया जाता है, उसे पॉलिमर्स कहते हैं।

Credit: twitter

फेविकोल में होता है पानी

दरअसल, फेविकोल में पानी होता है। यह सॉल्वेंट की तरह काम करता है।

Credit: twitter

बाहर निकालते ही सूख जाता है पानी

जब तक फेविकोल डिब्बे में रहता है, तब तक तो यह लिक्विड फॉर्म में रहता है और जैसे ही यह बाहर निकलता है इसके बाद इसका पानी सूख जाता है।

Credit: twitter

सीलबंद होने की वजह से डिब्बे में नहीं चिपकता

जब तक फेवीकोल हवा के संपर्क में नहीं आता, यह अपने डिब्बे में नहीं चिपकता है। अगर हवा में बोतल खुला रख देंगे तो यह इसमें भी चिपक जाएगा।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मर्दों की तरह इस महिला के हैं दाढ़ी- मूंछ, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें