क्‍या सेंधा नमक चाटने से कोयल जैसी निकलती है आवाज, सुनकर हंस पड़ेंगे

Shaswat Gupta

Mar 23, 2024

​आजकल सोशल मीडिया सेंधा नमक और कोयल से जुड़े मीम्‍स खूब वायरल हो रहे हैं।​

Credit: Istock/Social-Media

​जिनमें दावा किया जा रहा है सेंधा नमक चाटने से कोयल जैसी आवाज निकलती है।​

Credit: iStock

​लेकिन इस दावे में कितनी सच्‍चाई इस बारे में किसी को नहीं पता इसलिए आज हम फैक्‍ट चेक करेंगे।​

Credit: Istock/Social-Media

​pharmeasy वेबसाइट के मुताबिक, सेंधा नमक से कई फायदे होते हैं, इसमें मैग्नीशियम होता है।​

Credit: Istock/Social-Media

​सेंधा नमक चाटने से अच्छी नींद आती है और साइनस व माइग्रेन बीमारियों में राहत मिलती है।​

Credit: Istock/Social-Media

​सेंधा नमक से संभावित नुकसान भी हैं। जैसे- हाई बीपी, थकान, मांसपेशियों में कमज़ोरी आदि।​

Credit: Istock/Social-Media

​सेंधा नमक खाने से उल्टी, खांसी के दौरे, दस्त और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।​

Credit: Istock/Social-Media

​हमारे फैक्‍ट चेक में सेंधा नमक का आवाज से कोई संबंध नहीं निकला, इसलिए ये दावा झूठा है।​

Credit: Istock/Social-Media

​डिस्‍क्‍लेमर: खबर में बताए गए फायदे प्रयोग में लाने से पहले चिकित्‍सकीय सलाह अवश्‍य लें।​

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दम है तो आधे घंटे में ढूंढ निकालें Man, कहलाएंगे सुपर डुपर जीनियस

ऐसी और स्टोरीज देखें