Jul 11, 2024
नजरों के सूरमा भी ढेर हो गए आज, मगर 89 की भीड़ में 98 नहीं ढूंढ पाया कोई
Ikramuddinसोशल मीडिया में ऐसी ढेरों तस्वीरें हैं जो हमारी नजरों को सीधे चैलेंज करती हैं।
सिंगल क्लिक में जवाबयानी ऐसी तस्वीरें जिनमें कुछ खास रहस्य छिपे होते हैं और ढूंढना मुश्किल होता है।
इंटरनेट पर अभी एक ऐसी ही तस्वीर वायरल है। तस्वीर नंबर पजल वाली है।
इसमें आपको जगह पर 89 नंबर ही नजर आएगा। ऊपर से नीचे तक बस यही नंबर।
मगर नंबर की इस भीड़ में सिर्फ एक जगह पर 98 नंबर भी छिपकर बैठ गया है।
नेटिजन्स को आज उसी नंबर को दस सेकंड में ढूंढने का चैलेंज दिया गया है।
अगर आपमें दम है तो दस सेकंड के भीतर छिपे हुए 98 नंबर को ढूंढकर दिखाइए।
हार मान ली या अभी तक नहीं तलाश पाए हैं तो आपको जवाब भी यहीं मिलेगा।
लाल घेरे में देखिए 89 की भीड़ में 98 नंबर आखिर कहां छिपकर बैठा है।
Thanks For Reading!
Next: अजब-गजब: सोने के मामले में नंबर-1 हैं ये लोग, महीनों तक नहीं जागते
Find out More