Oct 10, 2025
जिन लोगों को इस बात पर गुमान है कि उनकी तेज नजरें कभी भी धोखा नहीं खा सकतीं।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
तो वे इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर को एक बार देख लें और इसमें दिया गया चैलेंज पूरा कर दें।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
हाल में ही सोशल मीडिया पर ये ऑप्टिकल इल्यूजन खूब वायरल हो रहा है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'नैनों से तीर चलाने वालों' का भी निशाना यहां पर चूक गया।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
यानी जिन्हें लगता था कि उनके पास बाज जैसी नजर है, उनका भी भ्रम आज टूट गया।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
जब उन्हें 'PP' की भीड़ में छिपे 'RR' को महज 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज दे दिया गया।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
वैसे आपको बता दें कि इस चैलेंज में ज्यादातर लोग असफल रहे हैं और इसी वजह से ये चैलेंज खूब शेयर किया जा रहा है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
अगर आपको लगता है कि आप उन सभी लोगों से अलग हैं या फिर आपकी आंखों की बात ही कुछ अलग है।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
तो आप भी इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश कर करके देख लें। क्या पता आप खुद को लेकर सही हों।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
उम्मीद है कि अब तक आपकी नजर उस छिपे हुए RR पर जरूर पड़ गई होगी।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
अगर आपको अब तक नहीं दिखा तो समझिए आप भी उन दूसरों की तरह ही निकलें, जिनका घमंड इस चैलेंज ने चकनाचूर कर दिया।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
यहां देखिए, हम आपको दिखा रहे हैं कि कहां छिपा हुआ था 'RR,' जिसे आपकी नजरें ढूंढ नहीं पाईं।
Credit: टाइम्स नाउ डिजिटल
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स