Nov 5, 2023
दुनियाभर में हाथियों की संख्या कितनी है इसपर FAOSTAT ने डेटा जारी किया।
Credit: Social-Media
लिस्ट में सबसे ऊपर बोत्सवाना है, जहां हाथियों की संख्या रिकॉर्ड 1,30,000 है।
Credit: Social-Media
दूसरी नंबर पर जिम्बाब्वे (100,000) और तीसरे नंबर पर तंजानिया (81,000) हैं।
Credit: Social-Media
इसी तरह चौथे नंबर पर गैबॉन (50,000) और 36 हजार हाथियों के साथ कीनिया लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
Credit: Social-Media
FAOSTAT 32,500 हाथियों की संख्या के साथ भारत छठे स्थान पर हैं।
Credit: Social-Media
मगर दिमाग सवाल उठता है कि भारत में अगर हाथियों की संख्या हजारों में है तो पाकिस्तान में कितने हाथी होंगे।
Credit: Social-Media
जानकर यकीन नहीं होगा कि आर्थिक स्तर पर सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा पाकिस्तान इस मामले में भी कंगाल निकला।
Credit: Social-Media
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पाकिस्तान में हाथियों की कुल संख्या पांच हैं। वो भी वहां के नहीं है।
Credit: Social-Media
इनमें एक एशियन नस्ल का हाथी है जबकि चार अफ्रीकी मूल के हाथी हैं।
Credit: Social-Media
इनमें चार कराची के चिड़ियाघर में हैं जबकि एक इस्लामाबाद जू में है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स