May 29, 2023

अनोखा ऑफर, मरने तक फ्री में जी भरकर पिज्जा खाओ, मौत के बाद बिल चुकाओ

Kaushlendra Pathak

अनोखा ऑफर

दुनिया में ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं, जो ग्राहकों के लिए एक से एक मजेदार ऑफर निकालते रहते हैं। लेकिन, एक रेस्टोरेंट ने ऐसा ऑफर निकाला, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। दरअसल, रेस्टोरेंट ने ऑफर दिया है कि जब तक जिंदा हो फ्री में जी भरकर पिज्जा खाओ और मरने के बाद बिल चुकाओ।

Credit: Social-Media

ग्राहकों के लिए मजेदार ऑफर

यह अनोखा मामला सामने आया है न्यूजीलैंड से, जहां एक पिज्जा चेन ने ग्राहकों के लिए मजेदार ऑफर निकाला है।

Credit: Social-Media

फ्री में जी भरकर पिज्जा खाओ

ऑफर के अनुसार, जिंदगीभर जितना चाहो फ्री में पिज्जा खाओ और मरने के बाद बिल चुकाओ।

Credit: Social-Media

666 ग्राहकों के लिए ऑफर

बताया जा रहा है कि यह ऑफर 666 ग्राहकों के लिए है।

Credit: Social-Media

ना कोई हिडन चार्ज और ना ही पेनाल्टी

इस ऑफर में ना तो कोई हिडन चार्ज है और ना ही पेनाल्टी।

Credit: Social-Media

पेमेंट कैसे होगा?

अब सवाल उठता है कि मरने के बाद कोई कैसे पेमेंट करेगा।

Credit: Social-Media

ग्राहक के साथ एग्रीमेंट

कंपनी के अनुसार ये ऑफर लेने वालों से एग्रीमेंट किया जाएगा जिसमें उनकी वसीयत में बदलाव कर उसमें उस पिज्जा का चार्ज जोड़ा जाएगा।

Credit: Social-Media

ना कोई इंटरेस्ट और ना ही फीस

इसपर ना तो कोई इंटरेस्ट लगेगा और ना ही कोई फीस।

Credit: Social-Media

पूरी दुनिया में ऑफर की चर्चा

फिलहाल, इस ऑफर को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: 20 सेकंड में भी 6 ढूंढ निकाले तो कहलाएंगे कंप्यूटर से भी तेज, 99 परसेंट हुए फेल