​अंजीर वेज है या नॉनवेज, जवाब सुनकर दिमाग फट जाएगा​

Shaswat Gupta

Jan 22, 2025

​अंजीर पर सवाल​



अंजीर का इस्तेमाल करने वाले लोग कई बार इस बात को लेकर कन्‍फ्यूज रहते हैं कि, अंजीर वेज है या नॉनवेज ?

Credit: Istock

ये रहा जवाब

​नेचुरल प्रोसेस​


ये सवाल अंजीर बनने के नेचुरल प्रोसेस के कारण खड़ा होता है। यद्यपि इसका निर्माण बेहद आसानी से होता है।

Credit: Istock

​ततैया की भूमिका​



कहते हैं कि, जब अंजीर के पेड़ पर फल लगते हैं, तो उसके छोटे-छोटे फूल के अंदर ततैया घुस जाते हैं।

Credit: Istock

​ये है पॉलीनेशन प्रोसेस​



अगर फूल नर है तो जब मादा ततैया अंदर अंडा दे देती है और पॉलीनेशन में हेल्प करती है। फिर नर ततैया उस अंडे और कुछ पराग को लेकर उड़ जाता है। इसके बाद दूसरे फूलों के पॉलीनेशन में सहायता करता है।

Credit: Istock

You may also like

​गधे को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं, 99%...
​पाताल लोक के राजा ही 86 की भीड़ में 85 ...

​ऐसा भी होता है​


यदि फूल मादा है तो ततैया केवल फल को पॉलिनेट करती है और अंडे दिए बिना ही उसे छोड़ देती है। मगर फल में प्रवेश करने के दौरान ततैया अपने पंख, पैर या यहां तक कि एंटेना भी खो सकती है. क्योंकि छिद्र काफी छोटा होता है।

Credit: Istock

​ततैया की होती है मौत​


कई बार ऐसा भी होता है कि, पंखहीन नर और मादा ततैया जो फल से बाहर नहीं निकल पाते, वे उसके अंदर ही मर जाते हैं और अंजीर में मौजूद एंजाइम मृत ततैयों को तोड़ देता है, ताकि बचा अवशेष फल का भोजन बनकर अवशेषित हो जाए।

Credit: Istock

​इस बात का रखें ध्‍यान​


ध्‍यान रखें कि, हर अंजीर के अंदर ततैयों के सड़े हुए शरीर नहीं होते हैं। हां, कई ऐसी अंजीर होती हैं, जिनके पॉलीनेशन के बाद कीड़े उससे बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में यह पहचानना मुश्किल होता है कि किस फल के निर्माण में उसके अंदर ततैया मरे थे।

Credit: Istock

​अब समझे​



यही कारण है कि कुछ लोग अंजीर को नॉनवेज मानते हैं। जबकि, कोई भी फल बनने की यह एक नेचुरल प्रक्रिया होती है।

Credit: Istock

​डिस्‍क्‍लेमर​


इस स्‍टोरी में दिए गए तथ्‍य वायरल दावों पर आधारित हैं। टाइम्‍स नाउ नवभारत इनकी सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी तथ्‍य को अमल या विचार में लाने से पहले जानकारों से सलाह अवश्‍य लें और किस भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचें।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​गधे को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं, 99% लोग नहीं जानते जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें