Nov 18, 2023
दुनिया में हर कोई शांति चाहता है। इसके लिए जिससे जो बनता है वो करने की कोशिश करता है। हालांकि, इसके बावजूद हर जगह शांति नहीं है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे शांत देश कौन है और शांति के मामले में भारत का क्या स्थान है?
Credit: social-media
इस दुनिया में तकरीबन 200 देश हैं और हर देश में अच्छी-बुराई, शांति और अशांति है।
Credit: social-media
हाल ही में इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस की ओर से ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग जारी की गई है।
Credit: social-media
इस लिस्ट में 163 देशों को शामिल किया गया।
Credit: social-media
इस लिस्ट में सबसे शांत देश आइसलैंड को बताया गया है।
Credit: social-media
जबकि, सबसे अशांत देश अफगानिस्तान है।
Credit: social-media
शांति के मामले में दूसरे नंबर पर डेनमार्क है।
Credit: social-media
तीसरे और चौथे नंबर पर आयरलैंड और न्यूजीलैंड है।
Credit: social-media
वहीं, इस लिस्ट में भारत का 126वां स्थान है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More