Nov 18, 2023

ये है दुनिया का सबसे शांत देश, भारत का नंबर जान चौंक जाएंगे

Kaushlendra Pathak

भारत का स्थान

दुनिया में हर कोई शांति चाहता है। इसके लिए जिससे जो बनता है वो करने की कोशिश करता है। हालांकि, इसके बावजूद हर जगह शांति नहीं है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे शांत देश कौन है और शांति के मामले में भारत का क्या स्थान है?

Credit: social-media

दुनिया में तकरीबन 200 देश

इस दुनिया में तकरीबन 200 देश हैं और हर देश में अच्छी-बुराई, शांति और अशांति है।

Credit: social-media

​इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस ने जारी की है लिस्ट​

हाल ही में इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस की ओर से ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग जारी की गई है।

Credit: social-media

163 देशों को शामिल किया गया है।

इस लिस्ट में 163 देशों को शामिल किया गया।

Credit: social-media

आइसलैंड सब से शांत देश

इस लिस्ट में सबसे शांत देश आइसलैंड को बताया गया है।

Credit: social-media

अशांत देश

जबकि, सबसे अशांत देश अफगानिस्तान है।

Credit: social-media

दूसरे नंबर पर डेनमार्क

शांति के मामले में दूसरे नंबर पर डेनमार्क है।

Credit: social-media

आयरलैंड और न्यूजीलैंड

तीसरे और चौथे नंबर पर आयरलैंड और न्यूजीलैंड है।

Credit: social-media

126वें नंबर पर भारत

वहीं, इस लिस्ट में भारत का 126वां स्थान है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ताजमहल से लेकर हवामहल तक किसने बनाई ये खूबसूरत इमारतें, नाम भी जान लीजिए