Nov 16, 2023

रसगुल्ला, जलेबी नहीं ये है दुनिया की सबसे फेमस मिठाई, नाम सुनकर चौंक जाएंगे

Kaushlendra Pathak

दुनिया की सबसे फेमस मिठाई

भारत ना केवल संस्कृतियों, परंपराओं बल्कि खान-पान के भी पूरी दुनिया में फेमस है। इतना ही नहीं भारतीय डिश के तो विदेशी दीवाने हैं। लेकिन, बहुत कम लोग जानते होंगे कि दुनिया की सबसे फेमस मिठाई कौन सी है?

Credit: social-media

मिठाइयों के शौकीन भारतीय

केवल नमकीन ही नहीं बल्कि भारतीय मिठाइयों के भी काफी शौकीन हैं। यहां मिठाइयों की भी एक से एक वैरायटी उपलब्ध है।

Credit: social-media

इन मिठाइयों के दीवाने हैं लोग

भारत में सबसे ज्यादा रसगुल्ला, गुलाब जामुन और जलेबी के लोग दीवाने हैं।

Credit: social-media

ये मिठाइयां फेमस नहीं

लेकिन, ये सभी मिठाइयां दुनिया में फेमस नहीं है।

Credit: social-media

कौन सी मिठाई सबसे फेमस?

ऐसे में सवाल ये उठता है कि दुनिया की सबसे मिठाई कौन सी है?

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

पेस्टल डी नाटा

टेस्ट एटलस के मुताबिक, दुनिया की सबसे फेमस मिठाई पुर्तगाल की पेस्टल डी नाटा है।

Credit: social-media

सोरबी-डोंडुरमा

वहीं, दूसरे नंबर इंडोनेशिया की सोरबी और तीसरे नंबर पर तुर्की का डोंडुरमा है।

Credit: social-media

भारत की मिठाइयां

वहीं, भारतीय मिठाई मैसूर पाक 14वें नंबर पर है। जबकि, कुल्फी और कुल्फी फालूदा 18वें और 32वें नंबर पर है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: क्या आपको तस्वीर में नजर आया छिपा चेहरा, संख्या तय करेगी आपकी पर्सनालिटी