Nov 14, 2023
दुनिया में खाने-पीने की एक से एक से मजेदार चीजें हैं, जिन्हें लोग चटकारे लेकर खाते हैं। हालांकि, हर देश, राज्य और शहरों के कई आइटम अलग भी होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे फेमस डिश कौन सी है?
Credit: social-media
खाने की वैरायटी की अगर गिनती करने बैठें, तो हो सकता है उसके लिए पूरी जिंदगी कम पड़ जाए।
Credit: social-media
अकेले भारत में खाने की लाखों वैरायटी उपलब्ध हैं।
Credit: social-media
भारत के लोग ज्यादातर भारतीय खाने को पसंद करते हैं और उन्हें लगता है कि यहां की डिश सबसे फेमस है।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन सी डिश दुनिया में सबसे ज्यादा फेमश है।
Credit: social-media
ज्यादातर लोग इस डिश का स्वाद चखे हैं और नाम सुनकर तो जरूर चौंक जाएंगे।
Credit: social-media
क्योंकि, दुनिया की सबसे फेमश डिश पिज्जा है।
Credit: social-media
'World of Statistics' के अनुसार, पिज्जा को दुनिया की सबसे फेमश डिश बताया गया है।
Credit: social-media
वहीं, इस लिस्ट में भारतीय डिश बिरयानी राइस, चिकन तंदूरी और भारत की स्पेशन थाली को भी शामिल किया गया है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More