Jul 12, 2024
जब कभी हम घूमने जाते हैं, तो होटल, गेस्ट हाउस या फिर धर्मशाला में ठहरते हैं। हमारी कोशिश ये रहती है कि जहां ठहरें, वहां साफ-सफाई, बेडशीट और रूम पूरी तरह साफ हो।
Credit: social-media
आपने देखा होगा कि किसी भी होटल या गेस्ट हाउस में कमरे के अंदर सफेद रंग की बेडशीट बिछाई जाती है।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है आखिर सफेद रंग की चादर ही क्यों बिछाई जाती है।
Credit: social-media
ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे।
Credit: social-media
दरअसल, होटल में बेडशीट को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल होता है। रंगीन चादर को ब्लीच फीका कर सकती है। लेकिन, सफेद चादरों के साथ ऐसा नहीं होता है।
Credit: social-media
चादर आसानी से साफ भी हो जाती है और उसमें कोई बदबू भी नहीं रहता है।
Credit: social-media
इसके अलावा सफेद रंग तनाव से भी दूर रखता है। सफेद रंग को देखकर लोगों का दिमाग और मन शांत हो जाता है।
Credit: social-media
सफेद रंग को देखकर लोग रिलेक्स फील कर सकें, इसलिए होटल में सफेद रंग की बेडशीट दी जाती है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं सफेद रंग पर दाग भी आसानी से दिख जाता है। जिससे उसे साफ करने में आसानी होती है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More