​रेलवे ट्रैक के किनारे क्‍यों लिखा होता है T/P और T/G, मिल गया जवाब​

Shaswat Gupta

Mar 20, 2024

​ट्रेन में सफर करते-करते कई बार मन में बहुत सारे सवाल उठने लगते हैं।​

Credit: Social-Media

​कभी रेल की पटरियों को देखकर तो कभी रेलवे ट्रैक पर लिखे नंबर और साइनबोर्ड देखकर।​

Credit: Social-Media

​क्‍या आपने कभी ट्रेन के दौड़ते समय ट्रैक पर लगे T/P और T/G बोर्ड पर गौर किया है।​

Credit: Social-Media

इन्‍हें देखकर मन में यही आता होगा कि, ये बोर्ड क्‍यों लगे हैं और इनका क्‍या मतलब है ?​

Credit: Social-Media

​तो चलिए फिर आज हम आपको इस सवाल का जवाब दे ही देते हैं।​

Credit: Social-Media

​दरअसल, T/G या T/P लिखे बोर्ड स्‍पीड टर्मिनेशन के इंडिकेटर होते हैं।​

Credit: Social-Media

​T/P बोर्ड लगे होने का मतलब पैसेंजर ट्रेनों को अब फुल स्‍पीड में दौड़ाया जा सकता है।​

Credit: Social-Media

​T/G बोर्ड लगे होने का मतलब मालगाड़‍ियों को अब फुल स्‍पीड में दौड़ाया जा सकता है।​

Credit: Social-Media

​वहीं, एक सर्किल और दो हॉरिजान्‍टल लाइन बने बोर्ड ड्राइवर को सिग्‍नल होने का संकेत देते हैं।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विद्वान भी हुए धराशायी, आपमें दम है तो 5 सेकंड में TELL ढूंढ़कर दिखाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें