​कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों को पूरा क्यों नहीं भरा जाता, कारण जान चौंक जाएंगे आप​

किशन गुप्ता

Jun 12, 2023

कोल्ड ड्रिंक तो पी ही होगी

आपने कभी न कभी कोल्ड ड्रिंक्स तो पी ही होगी, ये आमतौर पर प्लास्टिक के बोतलों में ही आते हैं।

Credit: iStock

गर्ल वियर्ड वीडियो

इन्हें कभी मुंह तक नहीं भरा जाता

अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होगा कि इन बोतलों को कभी मुंह तक नहीं भरा जाता।

Credit: iStock

हमेशा खाली रखी जाती है बोतले

ये बोतले हमेशा थोड़ी सी खाली ही रहती है तो आखिर इसके पीछे का क्या कारण है?

Credit: iStock

​ब्रेनली वेबसाइट के अनुसार..​

दरअसल, ब्रेनली वेबसाइट पर दिए एक जवाब के अनुसार बोतल के ढक्कन और पदार्थ के बीच की खाली जगह अगर ना हो तो उससे बोतल के फटने का खतरा होता है।

Credit: iStock

​​बिलो रूम टेंपरेचर में ठंडा किया जाता है..​

कोल्ड ड्रिंक्स को पैक करते वक्त उन्हें बिलो रूम टेंपरेचर में ठंडा कर पैक किया जाता है।

Credit: iStock

पैकिंग के बाद धूप में रखा जाता है..

इसके बाद कई बार बोतलों को धूप में या किसी दूसरे तरह के गर्म तापमान में भी छोड़ दिया जाता है।

Credit: iStock

तापमान में परिवर्तन

इसके चलते बोतल के तापमान में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है।

Credit: iStock

गैस के चलते होता है ऐसा

कोल्ड ड्रिंक के अंदर कार्बन डाईऑक्साइड जैसी गैस मिली होती है, जिसके चलते बोतल का तापमान बढ़ते ही गैस बाहर आ जाती है और ड्रिंक भी बाहर आ जाता है।

Credit: iStock

इसलिए नहीं होता..

इसी कारण वश कोल्ड ड्रिंक्स की बोतले पूरी नहीं भरी जाती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अजब: चलते-चलते काफी आगे निकल जाता है यह पेड़, चौंक जाते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें