Jun 12, 2023
आपने कभी न कभी कोल्ड ड्रिंक्स तो पी ही होगी, ये आमतौर पर प्लास्टिक के बोतलों में ही आते हैं।
Credit: iStock
अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होगा कि इन बोतलों को कभी मुंह तक नहीं भरा जाता।
Credit: iStock
ये बोतले हमेशा थोड़ी सी खाली ही रहती है तो आखिर इसके पीछे का क्या कारण है?
Credit: iStock
दरअसल, ब्रेनली वेबसाइट पर दिए एक जवाब के अनुसार बोतल के ढक्कन और पदार्थ के बीच की खाली जगह अगर ना हो तो उससे बोतल के फटने का खतरा होता है।
Credit: iStock
कोल्ड ड्रिंक्स को पैक करते वक्त उन्हें बिलो रूम टेंपरेचर में ठंडा कर पैक किया जाता है।
Credit: iStock
इसके बाद कई बार बोतलों को धूप में या किसी दूसरे तरह के गर्म तापमान में भी छोड़ दिया जाता है।
Credit: iStock
इसके चलते बोतल के तापमान में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है।
Credit: iStock
कोल्ड ड्रिंक के अंदर कार्बन डाईऑक्साइड जैसी गैस मिली होती है, जिसके चलते बोतल का तापमान बढ़ते ही गैस बाहर आ जाती है और ड्रिंक भी बाहर आ जाता है।
Credit: iStock
इसी कारण वश कोल्ड ड्रिंक्स की बोतले पूरी नहीं भरी जाती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स