​हाईवे पर ही क्‍यों फटते हैं सबसे ज्‍यादा टायर, चौंका देगी असली वजह​

Shaswat Gupta

Apr 19, 2024

​आपने देखा होगा कि, ज्‍यादातर टायर फटने की घटनाएं हाईवे पर ही होती है। जानते हैं क्‍यों ?​

Credit: Istock

​दरअसल, हाईवे पर लोग वाहन रफ्तार में चलाते हैं, जिससे कार का टायर घिस जाता है।​

Credit: Istock

​चाहें वो नए हो या पुराने, आम दिनों में टायर अधिक गर्म होकर टायर रबर पर चिपकने लगता है।​

Credit: Istock

​टायर की सतह पतली होती है और कई बार इस वजह से टायर फट जाता है।​

Credit: Istock

​ध्यान रखें कि गाड़ी में लगा टायर कही अधिक पुराना तो नहीं है अगर हो तो बदल लें।​

Credit: Istock

​ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने टायर के फटने की आशंका ज्‍यादा होती है।​

Credit: Istock

​बता दें कि, गर्मी के मौसम में टायर में कम हवा भरनी चाहिए गर्म होकर टायर में हवा न फैले।​

Credit: Istock

​क्‍योंकि गर्म टायर में हवा फैल जाती है और टायर में प्रेशर काफी बढ़ भी जाता है।​

Credit: Istock

​ऐसे में फिर कार लोगों के कंट्रोल में नहीं रहती है और दुर्घटना हो जाती है।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मिसाइल तो सब बोलते हैं, उसका हिन्दी नाम नहीं जानते होंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें