हाईवे पर ही क्यों फटते हैं सबसे ज्यादा टायर, चौंका देगी असली वजह
Shaswat Gupta
Apr 19, 2024
आपने देखा होगा कि, ज्यादातर टायर फटने की घटनाएं हाईवे पर ही होती है। जानते हैं क्यों ?
Credit: Istock
दरअसल, हाईवे पर लोग वाहन रफ्तार में चलाते हैं, जिससे कार का टायर घिस जाता है।
Credit: Istock
चाहें वो नए हो या पुराने, आम दिनों में टायर अधिक गर्म होकर टायर रबर पर चिपकने लगता है।
Credit: Istock
टायर की सतह पतली होती है और कई बार इस वजह से टायर फट जाता है।
Credit: Istock
ध्यान रखें कि गाड़ी में लगा टायर कही अधिक पुराना तो नहीं है अगर हो तो बदल लें।
Credit: Istock
ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने टायर के फटने की आशंका ज्यादा होती है।
Credit: Istock
बता दें कि, गर्मी के मौसम में टायर में कम हवा भरनी चाहिए गर्म होकर टायर में हवा न फैले।
Credit: Istock
क्योंकि गर्म टायर में हवा फैल जाती है और टायर में प्रेशर काफी बढ़ भी जाता है।
Credit: Istock
ऐसे में फिर कार लोगों के कंट्रोल में नहीं रहती है और दुर्घटना हो जाती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मिसाइल तो सब बोलते हैं, उसका हिन्दी नाम नहीं जानते होंगे
ऐसी और स्टोरीज देखें