शेर की दहाड़ के आगे चीता पड़ जाता है फीका, कारण जान चौंक जाएंगे
Kishan Gupta
Aug 8, 2024
हम सभी ने बचपन में शेर और चीते की खूब सारी कहानी सुनी होगी।
Credit: iStock
ऐसे में सभी शेर और चीता को पास देखने की एक ललक होती है।
Credit: iStock
कई बार जंगल सफारी के दौरान भी शेर और चीता देखने को मिल जाता है।
Credit: iStock
आपने नोटिस किया होगा कि शेर दहाड़ता है जबकि चीता नहीं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेर की तरह चीता क्यों नहीं दहाड़ता?
Credit: iStock
दरअसल, चीता बिल्ली के घर का सदस्य माना जाता है।
Credit: iStock
कुछ जगहों पर चीता को बड़ी बिल्ली के नाम से पुकारा जाता है।
Credit: iStock
ऐसे में बिल्ली की तरह ही चीता भी म्याऊं-म्याऊं ही करता है।
Credit: iStock
हालांकि, बिल्ली के अपेक्षा चीते थोड़ा भारीपन के साथ म्याऊं-म्याऊं करता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आबादी बढ़ाने में पाकिस्तान का सरदार निकला ये देश, आज जान लीजिए नाम
ऐसी और स्टोरीज देखें