Jul 3, 2024

बाथरूम का कमोड हमेशा सफेद ही क्यों होता है, जान लीजिए अनोखी सच्चाई

Kaushlendra Pathak

सफेद रंग का कमोड

घर का टॉयलेट हो या फिर पब्लिक टॉयलेट आपको अक्सर सफेद रंग का ही कमोड देखने को मिलेगा। लेकिन, कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? हो सकता है आप में से कुछ लोग इसके बारे में जानते होंगे, जबकि कईयों ने इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर इस सवाल का जवाब आप भी नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

क्या आप भी यही मानते हैं?

दरअसल, कुछ लोगों का मानना है कि कमोड सफेद होने के कारण गंदगी तुरंत दिख जाएगी। वहीं, कुछ का मानना है कि सफेद स्वच्छता का रंग है।

Credit: social-media

ये लॉजिक सच नहीं है...

लेकिन, आपको बता दें कि सफेद रंग के कमोड के पीछे ये लॉजिक नहीं है।

Credit: social-media

कमोड का मेटेरियल

यहां आपको बता दें कि कमोड जिस मेटेरियल से बनता है उसे सिरेमिक या फिर पोर्सिलेन कहते हैं, जिसका रंग पूरी तरह सफेद होता है। यही कारण है कि ज्यादातर कमोड सफेद रंग का बनाया जाता है।

Credit: social-media

ये भी फैक्ट है...

हालांकि, बदलते समय के साथ कुछ कंपनियां हरे, नीले या फिर पिंक रंग में भी कमोड बनाती है। लेकिन, उनकी क्वालिटी सही नहीं है।

Credit: social-media

ये है सच्चाई

यहां आपको बता दें कि सिरेमिक को आम भाषा में चीनी मिट्टी कहते हैं।

Credit: social-media

ये है कारण

इसे एक विशेष प्रकार की मिट्टी से बनाया जाता है। सिरेमिक को उच्च क्वालिटी का विद्युतरोधी पदार्थ भी माना जाता है।

Credit: social-media

अब तो मिल गया जवाब

यही कारण है कि टॉयलेट का कमोड अक्सर सफेद रंग का होता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: अश्वत्थामा जैसा जीनियस दिमाग होगा तभी ढूंढ पाएंगे R, क्या आपमें है जिगरा