Nov 22, 2023
इस दुनिया में फलों और सब्जियों की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। कुछ के बारे में जानकर लोग को काफी हैरानी होती है। आज हम आपको केले के बारे में ऐसी सच्चाई बताएंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
केले के बारे में तो हम जानते हैं। ज्यादातर लोगों ने केले का स्वाद चखा होगा।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है पका केला डेढ़ा क्यों होता है, जबकि कच्चा केला सीधा होता है?
Credit: social-media
सुनकर जरूर हैरानी हो रही है, लेकिन आज सच्चाई भी जान लीजिए।
Credit: social-media
इसके पीछे मजेदार साइंस छिपा है, जिसके बारे में काफी कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
दरअसल, केले का फल गुच्छे जैसे कली में होता है। पत्ते के नीचे केले का गुच्छा छिपा होता है।
Credit: social-media
जब केला बढ़ता है तो जमीन की ओर जाता है और आकार भी सीधा होता है।
Credit: social-media
लेकिन, साइंस में Negative Geotropism के कारण पेड़ सूरज की तरफ बढ़ते हैं। जिसका असर केले पर पड़ता है और वह ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर देता है।
Credit: social-media
ऊपर बढ़ने के कारण केला मुड़ जाता है और उसका टेढ़ा हो जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More