Nov 22, 2023

कभी सोचा है आखिर केले टेढ़े ही क्यों होते हैं, जवाब जान चौंक जाएंगे

Kaushlendra Pathak

केले की अनोखी सच्चाई

इस दुनिया में फलों और सब्जियों की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। कुछ के बारे में जानकर लोग को काफी हैरानी होती है। आज हम आपको केले के बारे में ऐसी सच्चाई बताएंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

केले का स्वाद तो सबने चखा है।

केले के बारे में तो हम जानते हैं। ज्यादातर लोगों ने केले का स्वाद चखा होगा।

Credit: social-media

पका केला डेढ़ा क्यों होता है?

लेकिन, कभी सोचा है पका केला डेढ़ा क्यों होता है, जबकि कच्चा केला सीधा होता है?

Credit: social-media

सच्चाई जरूर जान लीजिए

सुनकर जरूर हैरानी हो रही है, लेकिन आज सच्चाई भी जान लीजिए।

Credit: social-media

मजेदार साइंस

इसके पीछे मजेदार साइंस छिपा है, जिसके बारे में काफी कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

पत्ते के नीचे केले का गुच्छा

दरअसल, केले का फल गुच्छे जैसे कली में होता है। पत्ते के नीचे केले का गुच्छा छिपा होता है।

Credit: social-media

बढ़ने पर जमीन की ओर जाता है केला

जब केला बढ़ता है तो जमीन की ओर जाता है और आकार भी सीधा होता है।

Credit: social-media

ये है असली साइंस

लेकिन, साइंस में Negative Geotropism के कारण पेड़ सूरज की तरफ बढ़ते हैं। जिसका असर केले पर पड़ता है और वह ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर देता है।

Credit: social-media

इसलिए केला टेढ़ा होता है।

ऊपर बढ़ने के कारण केला मुड़ जाता है और उसका टेढ़ा हो जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: अलग-अलग देशों में कंडोम के अनोखे नाम, सुनकर दंग रह जाएंगे