ट्रेन के बीच में ही क्यों लगे होते हैं एसी कोच, जानिए क्या है राज
Kishan Gupta
Sep 8, 2024
देश की करीब 80 फीसदी आबादी ट्रेन की यात्रा ही करना पसंद करती है।
Credit: iStock
ऐसे में ट्रेन में यात्रा करने के लिए जनरल, स्लीपर और एसी कोच दिए गए होते हैं।
Credit: iStock
आपने नोटिस किया होगा कि एसी कोच अक्सर बीच में ही लगे होते हैं।
Credit: iStock
जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में जब एसी कोच लाया गया तो इसे इंजन के बाद लगाया गया।
Credit: iStock
लेकिन इंजन के बगल में होने के चलते एसी कोच में काफी शोर पहुंचता है।
Credit: iStock
इससे एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत होने लगी।
Credit: iStock
दूसरा कारण यह है कि एसी कोच बीच में रहने से यात्री प्लेटफॉर्म के बीच में उतरते हैं।
Credit: iStock
इससे शुरू और आखिरी के जनरल और स्लीपर डिब्बों की भीड़ भी उन तक नहीं पहुंच पाती।
Credit: iStock
ऐसे में एसी कोच में सफर करने वाले यात्री बिनी परेशानी के बाहर निकल जाते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 181 के परिवार में जाकर छिप गया है 118, कोई रंगबाज ही ढूंढ पाएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें