रेलवे ट्रैक पर किस ग्रीस का उपयोग होता है, जवाब देने में जानकार भी फेल
Shaswat Gupta
Apr 3, 2024
आप सभी ने ट्रेन से सफर के दौरान चिकनी पड़ी पटरियों पर गौर तो किया ही होगा।
Credit: Istock
रेलवे ट्रैक की पटरी को देखकर हर यात्री के मन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं।
Credit: Istock
जैसे पटरी चिकनी कैसे रहती है या पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं ?
Credit: Istock
इसी में से एक सवाल का जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं जो ग्रीस से जुड़ा है।
Credit: Istock
क्या आप जानते हैं कि, रेलवे ट्रैक पर किस ग्रीस का उपयोग होता है ?
Credit: Istock
दरअसल, इस सवाल का जवाब रेलवे की एक वेबसाइट में मिला जिसमें ग्रीस का नाम बताया गया।
Credit: Istock
रेलवे की एक वेबसाइट के मुताबिक, ग्रेफाइट ग्रीस का उपयोग कर पटरी को चिकना किया जाता है।
Credit: Istock
बताया जाता है कि, रेल लाइन की उचित सफाई किए जाने के बाद ही ग्रीस लगती है।
Credit: Istock
दूसरा जवाब ये भी मिलता है कि, पटरी पर घिसाव कम करने के लिए सुपर ल्यूब ग्रीस लगती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: न हिन्दू, न मुसलमान, कच्छतीवू में इस धर्म की आबादी है सबसे ज्यादा
ऐसी और स्टोरीज देखें