​रेलवे ट्रैक पर किस ग्रीस का उपयोग होता है, जवाब देने में जानकार भी फेल​

Shaswat Gupta

Apr 3, 2024

​आप सभी ने ट्रेन से सफर के दौरान चिकनी पड़ी पटरियों पर गौर तो किया ही होगा।​

Credit: Istock

​रेलवे ट्रैक की पटरी को देखकर हर यात्री के मन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं।​

Credit: Istock

​जैसे पटरी चिकनी कैसे रहती है या पटरी पर पत्‍थर क्‍यों होते हैं ?​

Credit: Istock

​इसी में से एक सवाल का जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं जो ग्रीस से जुड़ा है।​

Credit: Istock

​क्‍या आप जानते हैं कि, रेलवे ट्रैक पर किस ग्रीस का उपयोग होता है ?​

Credit: Istock

​दरअसल, इस सवाल का जवाब रेलवे की एक वेबसाइट में मिला जिसमें ग्रीस का नाम बताया गया।​

Credit: Istock

​रेलवे की एक वेबसाइट के मुताबिक, ग्रेफाइट ग्रीस का उपयोग कर पटरी को चिकना किया जाता है।​

Credit: Istock

​बताया जाता है कि, रेल लाइन की उचित सफाई किए जाने के बाद ही ग्रीस लगती है।​

Credit: Istock

​दूसरा जवाब ये भी मिलता है कि, पटरी पर घिसाव कम करने के लिए सुपर ल्यूब ग्रीस लगती है।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​न हिन्‍दू, न मुसलमान, कच्‍छतीवू में इस धर्म की आबादी है सबसे ज्‍यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें