Dec 8, 2023
आज के समय में रजनीकांत को कौन नहीं जानता? दक्षिण भारत में लोग रजनीकांत को भगवान की तरह पूजते हैं, क्योंकि, फिल्म इंडस्ट्री का उन्हें सबसे बड़ा सुपर स्टार माना जाता है। इतना ही नहीं रजनीकांत को पूरी दुनिया थलाइवा नाम से भी बुलाती है। लेकिन, बहुत कम लोग थलाइवा का मतलब जानते होंगे।
Credit: social-media
भले ही रजनीकांत आज 72 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनका जलवा अब भी बरकरार है।
Credit: social-media
हाल ही में आई उनकी फिल्म जेलर ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम जानेंगे कि जिस रजनीकांत को पूरी दुनिया थलाइवा नाम से जानती है उसका मतलब क्या है?
Credit: social-media
जो लोग रजनीकांत के जबरा फैन होंगे वो थलाइवा का मतलब जरूर जानते होंगे।
Credit: social-media
अगर आज तक आप इसका मतलब नहीं जानते थे तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
थलाइवा शब्द थलाइवर से बना है, जिसका अर्थ होता है लीडर या बॉस।
Credit: social-media
थलाइवा का असली मतलब होता है सुपरस्टार।
Credit: social-media
रजनीकांत को यह उपाधि साल 1978 में आई फिल्म भैवरी के बाद मिली थी। यह फिल्म काफी हिट हुआ था और उन्हें थलाइवा का टाइटल दिया गया।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More