Dec 8, 2023

जिस रजनीकांत को थलाइवा कहती है पूरी दुनिया, उसका मतलब नहीं जानते होंगे

Kaushlendra Pathak

थलाइवा का मतलब

आज के समय में रजनीकांत को कौन नहीं जानता? दक्षिण भारत में लोग रजनीकांत को भगवान की तरह पूजते हैं, क्योंकि, फिल्म इंडस्ट्री का उन्हें सबसे बड़ा सुपर स्टार माना जाता है। इतना ही नहीं रजनीकांत को पूरी दुनिया थलाइवा नाम से भी बुलाती है। लेकिन, बहुत कम लोग थलाइवा का मतलब जानते होंगे।

Credit: social-media

रजनीकांत का जलवा

भले ही रजनीकांत आज 72 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनका जलवा अब भी बरकरार है।

Credit: social-media

जेलर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

हाल ही में आई उनकी फिल्म जेलर ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

Credit: social-media

थलाइवा का मतलब

लेकिन, आज हम जानेंगे कि जिस रजनीकांत को पूरी दुनिया थलाइवा नाम से जानती है उसका मतलब क्या है?

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं?

जो लोग रजनीकांत के जबरा फैन होंगे वो थलाइवा का मतलब जरूर जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जान लीजिए मतलब

अगर आज तक आप इसका मतलब नहीं जानते थे तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

थलाइवर से बना थलाइवा

थलाइवा शब्द थलाइवर से बना है, जिसका अर्थ होता है लीडर या बॉस।

Credit: social-media

ये है मतलब

थलाइवा का असली मतलब होता है सुपरस्टार।

Credit: social-media

इस तरह मिली ये उपाधि

रजनीकांत को यह उपाधि साल 1978 में आई फिल्म भैवरी के बाद मिली थी। यह फिल्म काफी हिट हुआ था और उन्हें थलाइवा का टाइटल दिया गया।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल चार्जर को हिन्दी में क्या कहते हैं, नाम जान भौचक्के रह जाएंगे