मेंढक तो देखा ही होगा, इसके बच्चे को क्या कहा जाता है, जानते हैं
किशन गुप्ता
Oct 26, 2023
मेंढक एक ऐसा जीव है, जिसको सभी ने कहीं न कहीं देखा तो होगा ही।
Credit: iStock
टर्र-टर्र की आवाज निकालने वाले ये मेंढक अधिकतर बारिश के मौसम में दिखाई देते हैं।
Credit: iStock
अब ऐसे में जब आप मेंढक के बारे में जानते हैं तो फिर इनसे संबंधित एक सवाल का जवाब दीजिए।
Credit: iStock
जैसे कुत्ते के बच्चे को पपी, घोड़े के बच्चे को फोल तो मेंढक के बच्चे को क्या कहा जाता है?
Credit: iStock
यकीनन इस सवाल को सुनते ही आपका दिमाग घुम गया होगा।
Credit: iStock
तो क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब..
Credit: iStock
कहा जा रहा है कि इस सवाल का जवाब देने में कई तीस मार खां भी फेल हो चुके हैं।
Credit: iStock
दरअसल, मेंढक के बच्चे को टैडपोल (Tadpole) कहा जाता है।
Credit: iStock
अब तक मेंढक की 5000 से अधिक प्रजातियों की खोज की जा चुकी हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 12 सालों में एक बार खिलता है ये फूल, दक्षिण की खूबसूरती में लगाता है चार-चांद
ऐसी और स्टोरीज देखें