कितने रुपये में बनती है एक ट्रेन, जानें भारत में बनी वंदे भारत रेल की कीमत

कुलदीप राघव

Apr 4, 2023

कितनी होती है कीमत

जिस ट्रेन में आप सफर करते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचते हैं, आपने कभी सोचा है कि उस ट्रेन की कीमत कितनी होती है।

Credit: BCCL/Twitter

खर्च होती है मोटी रकम

देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल दुनिया के सबसे वृहद रेल नेटवर्क में से एक है। एक ट्रेन को तैयार होने में मोटी रकम खर्च होती है।

Credit: BCCL/Twitter

​ट्रेन की कीमत

मोटरसाइकिल, स्कूटर, कार, बस, ट्रक की कीमत तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको एक ट्रेन की कीमत मालूम है।

Credit: BCCL/Twitter

वंदे भारत की कीमत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नई जनरेशन की एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत करीब 115 करोड़ रुपये है।

Credit: BCCL/Twitter

रेल के इंजन की कीमत

रेल के इंजन को तैयार करने में 13 से 20 करोड़ रुपये तक का खर्च आता है।

Credit: BCCL/Twitter

डिब्बों की कीमत

अगर ट्रेन के डिब्बों की बात करें तो ट्रेन का एक डिब्बा तैयार करने में औसतन 2 करोड़ रुपये का खर्च आता है।

Credit: BCCL/Twitter

जनरल बोगी सस्ती

जनरल बोगी की कीमत कम आती है जबकि एसी डिब्बों को तैयार करने में अधिक खर्च आता है।

Credit: BCCL/Twitter

पूरी रेल की कीमत

एक सामान्य ट्रेन में औसतन 24 डिब्बे होते हैं। इस हिसाब से एक ट्रेन की कुल कीमत 66 करोड़ रुपये बैठती है।

Credit: BCCL/Twitter

इस गणित को समझें

एक रेल में इंजन का औसत 18 करोड़ और 24 डिब्बों के 2-2 करोड़ रुपये के हिसाब से 48 करोड़ रुपये शामिल हैं।

Credit: BCCL/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विशालकाय हवाई जहाज में कितने पहिए होते हैं, ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा सही जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें