Apr 4, 2023
जिस ट्रेन में आप सफर करते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचते हैं, आपने कभी सोचा है कि उस ट्रेन की कीमत कितनी होती है।
Credit: BCCL/Twitter
देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल दुनिया के सबसे वृहद रेल नेटवर्क में से एक है। एक ट्रेन को तैयार होने में मोटी रकम खर्च होती है।
Credit: BCCL/Twitter
मोटरसाइकिल, स्कूटर, कार, बस, ट्रक की कीमत तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको एक ट्रेन की कीमत मालूम है।
Credit: BCCL/Twitter
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नई जनरेशन की एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत करीब 115 करोड़ रुपये है।
Credit: BCCL/Twitter
रेल के इंजन को तैयार करने में 13 से 20 करोड़ रुपये तक का खर्च आता है।
Credit: BCCL/Twitter
अगर ट्रेन के डिब्बों की बात करें तो ट्रेन का एक डिब्बा तैयार करने में औसतन 2 करोड़ रुपये का खर्च आता है।
Credit: BCCL/Twitter
जनरल बोगी की कीमत कम आती है जबकि एसी डिब्बों को तैयार करने में अधिक खर्च आता है।
Credit: BCCL/Twitter
एक सामान्य ट्रेन में औसतन 24 डिब्बे होते हैं। इस हिसाब से एक ट्रेन की कुल कीमत 66 करोड़ रुपये बैठती है।
Credit: BCCL/Twitter
एक रेल में इंजन का औसत 18 करोड़ और 24 डिब्बों के 2-2 करोड़ रुपये के हिसाब से 48 करोड़ रुपये शामिल हैं।
Credit: BCCL/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स