Jul 22, 2024

साली को गोवा में क्या कहते हैं, नाम सुन झूमने लगेंगे

Kaushlendra Pathak

मजेदार शब्द

दुनिया में हजारों भाषाएं बोली जाती हैं। सभी भाषाओं में चीजों के नाम और मतलब दोनों बदल जाते हैं। कुछ भाषाओं में शब्दों के ऐसे-ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है।

Credit: social-media

फनी शब्द

वहीं, कुछ भाषाओं के शब्द काफी फनी होते हैं, जिनके बारे में जानकर हंसी छूट जाती है।

Credit: social-media

खुशी से झूम उठेंगे

आज हम आपको एक ऐसे ही शब्द के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में झानकर आप झूमने लगेंगे।

Credit: social-media

साली

साली शब्द का तो हम सब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

जीजा-साली पर मीम्स

भारत में जीजा-साली पर काफी फनी मीम्स भी बनते हैं।

Credit: social-media

गोवा में साली का नाम

लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि गोवा में साली को क्या कहते हैं, तो शायद ही आप जवाब दे पाएंगे।

Credit: social-media

कोंकण भाषा

दरअसल, गोवा में कोंकण भाषा का इस्तेमाल होता है।

Credit: social-media

बदल जाता है नाम

इस भाषा में साली का नाम बदल जाता है।

Credit: social-media

ये है नाम

लिहाजा, कोंकण भाषा में साली को मिवनी (Mivni) कहते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: फूफा को संस्कृत में क्या कहते हैं, जानकर दंग रह जाएंगे