Sep 19, 2024
शेर से भी लंबी है कौए की जिंदगी, सुनकर दिमाग घूम जाएगा
Ikramuddinअगर सबसे चालाक पक्षी की बात आए तो कौए का नाम दिमाग में पहले आता है।
कौआ सचमुच ऐसा पक्षी है जिसका चालाकी के मामले में कोई मुकाबला नहीं है।
मगर कभी सोचा है कि आखिर ये कौआ कितने साल तक जीवित रहने में सक्षम है।
जानकर यकीन नहीं होगा मगर कौए की जिंदगी जंगल के राजा शेर से भी लंबी है।
शेर जहां करीब 10-14 वर्ष तक जीवित रहता है वहीं कौए की उम्र इससे लंबी है।
सुनकर चौंक जाएंगे कि चालाक कौआ करीब 22 वर्ष तक जीवित रह सकता है।
हालांकि बड़ी संख्या कौए भुखमरी और अन्य कारणों से पहले वर्ष में ही मर जाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: नहीं सुना होगा जंगल मुर्गी का नाम, इस देश ने बना लिया राष्ट्रीय पक्षी
Find out More