Apr 17, 2023
यह किला राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित है। इसे अजेय किला भी कहा जाता है।
Credit: iStock
अंग्रेजों ने इस किले पर 13 बार तोपों से हमला किया था, लेकिन फिर भी इस किले का बाल भी बांका न हो सका।
18 वीं सदी के शुरुआत में बने इस किले को जाट शासक महाराजा सूरजमल ने बनवाया था।
इस किले के चारों ओर मिट्टी की मोटी दीवार है, जो पत्थरों से बने विशाल दीवार को कवर करती है, जिससे इस पर गोले-बारूद का असर नहीं होता था।
इस किले का नाम लोहागढ़ किला है। इसे आयरन फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।
दीवार के पहले चारों पानी भरा रहता था, जिसे पार कर समतल दीवार पर चढ़ना असंभव था।
इस किले को राजस्थान का पूर्वी द्वार भी कहा जाता है। कभी यह जाट राजाओं का स्थायी गण हुआ करता था।
ब्रिटिश इतिहासकार जेम्स टाड के अनुसार, लोहागढ़ किले को हराना लोहे के चने चबाने से कम नहीं था।
यह पूरे भारत का एकमात्र ऐसा किला है, जिस पर आज तक कोई कब्जा नहीं कर पाया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स