रेलवे ट्रैक पर सुरंग के बारे में कैसे जानता है ड्राइवर, जानकर चौंक जाएंगे
Shaswat Gupta
Mar 22, 2024
भारत में हर व्यक्ति ने बचपन से लेकर बुढ़ापे तक ट्रेन में सफर तो किया ही होगा।
Credit: Istock
ट्रेन में सफर के दौरान कई ऐसी चीजें मन में आती हैं जिन्हें लेकर लोग गफलत में रहते हैं।
Credit: Istock
ऐसे ही एक सवाल के बारे में आज हम बात करेंगे, जिसका जवाब शायद किसी को नहीं पता।
Credit: Istock
क्या आपको पता है कि, ट्रैक पर सुरंग आने वाली है इसका सिग्नल ड्राइवर को कैसे मिलता है ?
Credit: Istock
खुद को जानकार और विद्वान मानने वाले लोग भी इसके बारे में नहीं जानते होंगे।
Credit: Istock
दरअसल, ड्राइवर को रेलवे ट्रैक पर सुंरग का संकेत देने के लिए बोर्ड लगाने पड़ते हैं।
Credit: Istock
रेलवे ट्रैक पर सुरंग से सावधान करने वाले बोर्ड पर C/T और न्यूनतम स्पीड लिखी होती है।
Credit: Istock
उदाहरणार्थ- C/T 30 लिखा है तो इसका मतलब हुआ, आगे सुरंग है...स्पीड 30 kmph रखें।
Credit: Istock
इसी प्रकार रेलवे ट्रैक पर कई बोर्ड लगाता है, जिनका रेलवे की भाषा में अलग मतलब होता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सबसे पहले किस देश में इस्तेमाल हुआ था इमोजी, हैरान कर देगा जवाब
ऐसी और स्टोरीज देखें