सांप को धूल चटाने वाले नेवले के मुंह में कितने दांत होते हैं, जान लीजिए​

Kishan Gupta

Aug 1, 2024

बचपन से ही हम लोगों ने जानवरों के कई किस्से सुनते आ रहे हैं।​

Credit: Meta-AI

इन किस्सों में सांप और नेवला की लड़ाई भी शामिल है।​

Credit: Meta-AI

सांप और नेवले की लड़ाई के कई सारे वीडियो भी आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे।

Credit: Meta-AI

इन दोनों की लड़ाई हमेशा जीत नेवले की ही होती है।​

Credit: Meta-AI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेवले के मुंह में कितने दांत होते हैं?​

Credit: Meta-AI

इस सवाल का जवाब देने में अच्छे-अच्छे एनिमल लवर भी फेल हो जाएंगे। तो चलिए बताते हैं..​

Credit: Meta-AI

दरअसल, नेवले के मुंह में कुल 40 दांत होते हैं।​

Credit: Meta-AI

जबकि जहरीले सांप के मुंह में लगभग 200 दांत होते हैं।​

Credit: Meta-AI

लेकिन फिर भी नेवला सांप को पटखनी दे देता है।​

Credit: Meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां से देश के कोने-कोने के लिए मिलती है ट्रेन

ऐसी और स्टोरीज देखें