​Google पर एक दिन में कितनी बार होता है सर्च, सुनकर चौंक जाएंगे​

Shaswat Gupta

May 29, 2024

​सर्च इंजन​

गूगल को दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन के तौर पर जाना जाता है।

Credit: Social-Media

​हर सवाल का जवाब​

यूजर्स लगभग अपनी हर एक जिज्ञास या सवाल का जवाब गूगल पर ले सकते हैं।

Credit: Social-Media

​भारतीय सीईओ​

वर्तमान में भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं।

Credit: Social-Media

​मगर आप जानते हैं​

लेकिन क्‍या आपको ये मालूम है कि, एक दिन में Google पर कितनी बार सर्च किया जाता है ?

Credit: Social-Media

​मिला जवाब​

ऑनलाइन पूछे गए एक सवाल के जवाब में पता चला है कि Google पर 24 घंटे में कितनी बार सर्च किया जाता है ?

Credit: Social-Media

​आंकड़े पर नजर डालें​

वायरल दावों के मुताबिक, 2019 में गूगल पर प्रतिदिन 3.5 बिलियन बार सर्चिंग हुई थी और अब ये 5.5 बिलियन या 6 बिलियन तक हो सकता है।

Credit: Social-Media

सर्वे में पता चला

बताया जाता है कि, गूगल पर एक दिन में 3 अरब 50 करोड़ बार सर्च किया जाता है। (टाइम्‍स नाउ नवभारत आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।)

Credit: Social-Media

​घंटे का हिसाब​

इंटरनेट के सोर्स के मुताबिक, गूगल पर हर सेकंड 70,000 सर्च किए जाते हैं।

Credit: Social-Media

​गूगल खुद नहीं करता पुष्टि​

वैसे आपको बता दें कि, गूगल स्‍वयं इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि, उस पर एक दिन या सेकंड में कितनी बार सर्च किया जाता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा शाकाहारी हैं, जवाब सोच नहीं सकते

ऐसी और स्टोरीज देखें